इंग्लैंड पर ऐतिहासिक जीत के लिए शुभमन गिल को आईसीसी ‘प्लेयर ऑफ द मंथ’ का सम्मान

Story by  आवाज़ द वॉयस | Published by  [email protected] | Date 13-08-2025
Shubman Gill awarded ICC 'Player of the Month' for historic win over England
Shubman Gill awarded ICC 'Player of the Month' for historic win over England

 

आवाज द वाॅयस/ नई दिल्ली

भारतीय टेस्ट कप्तान शुभमन गिल को जुलाई महीने के लिए आईसीसी प्लेयर ऑफ़ द मंथ चुना गया है। यह चौथी बार है जब गिल ने यह सम्मान जीता है — पुरुष क्रिकेट में यह उपलब्धि हासिल करने वाले वे दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं।

गिल को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ में दमदार प्रदर्शन के लिए यह पुरस्कार दिया गया। जुलाई में उन्होंने 94.50 की औसत से 567 रन बनाए, जिसमें बर्मिंघम टेस्ट में खेली गई उनकी 269 रनों की पारी भी शामिल है। इस पारी के साथ गिल टेस्ट क्रिकेट में एक पारी में 400 से अधिक रन बनाने वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाज़ बने।

पुरस्कार मिलने पर गिल ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा,"जुलाई के लिए आईसीसी प्लेयर ऑफ़ द मंथ चुना जाना मेरे लिए बेहद खास है, खासकर क्योंकि यह मेरी कप्तानी में पहली टेस्ट सीरीज़ थी। बर्मिंघम में खेली गई दोहरी शतकीय पारी मेरी ज़िंदगी भर की यादों में रहेगी।"

उन्होंने आगे कहा,"कप्तान के तौर पर इंग्लैंड के खिलाफ यह सीरीज़ मेरे लिए सीखने का अहम अनुभव रही। दोनों टीमों ने बेहतरीन क्रिकेट खेला और यह सीरीज़ लंबे समय तक याद रखी जाएगी। इस सम्मान के लिए मैं जजों का और अपने साथियों का दिल से आभारी हूँ।"