बिहार के एक मज़दूर के बेटे साकिब हुसैन IPL में बिखेरेंगे जलवा

Story by  सेराज अनवर | Published by  [email protected] | Date 14-12-2023
Shakib with Hardik Pandya
Shakib with Hardik Pandya

 

सेराज अनवर/पटना 

इंडियन प्रीमियर लीग(आइपीएल)ने छोटे शहरों के लड़कों केलिए भी खोल दिए हैं,जो मैदान पर जौहर दिखाने की कुव्वत रखते हैं.उस में एक नाम साकिब हुसैन काभी जुड़ गया है. साकिब बिहार के गोपालगंज के रहने वाले हैं.दुबई में 19 दिसंबर, 2023 को होने वाले ऑक्शन में साकिब का नाम भी शामिल है.

आइपीएल 2024 की नीलामी सूची भारत के 214 खिलाड़ी शामिल हैं, जिसमें साकिब हुसैन का बेस प्राइज 20 लाख रुपए है.साकिब एक मज़दूर का बेटा है.इनके पिता अली अहमद हुसैन मज़दूरी का काम करते हैं.

भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी बिहार के पटना निवासी ईशान किशन और गोपालगंज के मुकेश कुमार के बाद साकिब का नाम आइपीएल में आने से यहां के क्रिकेट प्रेमियों में उत्साह है. शाकिब दायें हाथ के तेज गेंदबाज हैं और 140 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से गेंद फेंकते हैं.

sakib

महेन्द्र सिंह धोनी से लेकर आस्ट्रेलियाई तेज़ गेंदबाज़ मैकग्राथ तक ने साकिब की तकनीक की तारीफ़ कर चुके हैं. 

 बचपन से क्रिकेट के प्रति जुनून 

साकिब सदर प्रखंड के दरगाह मोहल्ला निवासी हैं.उनके पिता अली अहमद हुसैन पेशे से मजदूर हैं.चार भाइयों में तीसरे नंबर साकिब को बचपन से ही क्रिकेट के प्रति जुनून रहा है .शहर के मिंज स्टेडियम में क्रिकेट के खिलाड़ियों को देखकर क्रिकेट के प्रति उसका भी रुझान बढ़ा.

उसने भी एक बेहतरीन क्रिकेटर बनकर परिवार और जिले का नाम रोशन करने की बात सोची.इंटर तक पढ़ाई करने के बाद साकिब ने क्रिकेट की दुनिया में कदम रखा और धीरे-धीरे आगे बढ़ते गए.

saqib

साकिब को सबसे पहले अपने ही शहर के मिंज स्टेडियम में हुए देवधारी गिरी टूर्नामेंट में खेलने का मौका मिला था.जिसमें बॉलिंग के लिए चयन हुआ था इसके बाद 2021 में पटना में होने वाले बिहार क्रिकेट लीग में शामिल हुआ.

इसके बाद अंडर-19 खेलने चंडीगढ़ चले गए, जिसमें वह हाईएस्ट विकेट टेकर रहा. इसके बाद नेशनल क्रिकेट एकेडमी बैंगलोर में शामिल हुआ. इसके बाद मुश्ताक अली ट्राफी खेलने का मौका मिला जिसमें लाइव प्रसारण हुआ था.

लाइव प्रसारण के दौरान ही बेहतर प्रदर्शन को देखकर केकेआर, मुंबई, दिल्ली, आरसीबी चेन्नई से बुलावा आया. इसके बाद नेट बॉलर क तौर पर चेन्नई के लिए चयनित हुआ. ट्रायल देने साकिब जब दिल्ली गए थे, तब ट्रायल देख कर महेंद्र सिंह धोनी और सौरभ गांगुली ने काफी अच्छा सराहना की थी.

दायें हाथ के तेज गेंदबाज साकिब फिलहाल बैंगलुरू में आइपीएल की तैयारी में जुटे हैं. चेन्नई सुपर किंग में नेट बॉलिंग के रूप में इनका चयन पहले से हुआ है. भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी और सौरभ गांगुली के बेहद चहेते माने जाते हैं, इसलिए कयास लगाये जा रहे हैं कि आईपीएल के ऑक्शन में साकिब को चेन्नई सुपर किंग भी ले सकती है. 

sakib mother

 क्या कहते हैं पिता 

साकिब के आईपीएल ऑक्शन में शामिल होने की सूचना पर परिजनों के साथ ही जिले के लोगों में भी खुशी का महौल है.पिता अली अहमद हुसैन का कहना है कि उसने बहुत मेहनत की है उसका फल तो उसे मिलना ही चाहिए, मुझे यकीन था वो एक न एक दिन खेलेगा.

हम चाहते हैं वो भारतीय टीम में देश के लिए खेले.सभी का नाम रोशन करे.साकिब के भाई आक़िब हुसैन ने बताया कि उनके चयन से सभी लोग खुश हैं. भाई बहुत ही मेहनती है. वो अकेले जाकर कई घंटों तक बॉलिंग की प्रैक्टिस करता था.

sakib father

मुकेश कुमार के बाद साकिब का नाम आईपीएल के लिए शामिल होने के बाद जिले के क्रिकेट प्रेमियों में उत्साह है.इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल-2023) के लिए गोपालगंज के ही तेज गेंदबाज मुकेश कुमार पांच करोड़ रुपए में बिके थे.

दिसंबर-2022 में दिल्ली कैपिटल्स ने मुकेश कुमार को आईपीएल खिलाड़ी के रूप में पांच करोड़ रुपए की बोली लगा खरीदा था. उसके बाद घेरलू श्रृंखला मैच में मुकेश कुमार ने बेहतर प्रदर्शन किया था.

saqib

आज मुकेश कुमार अंतराष्ट्रीय स्तर के तेज गेंदबाज के रूप में जाने जाते हैं और फिलहाल दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए टीम इंडिया का हिस्सा हैं.पटना के रहने वाले विपीन सौरभ भी साकिब के साथ नीलामी में शामिल किये गये हैं.विपीन विकेटकीपर और बेहतर बल्लेबाज के रूप में जाने जाते हैं. पहली बार विपीन सौरभ और साकिब हुसैन का आईपीएल ऑक्शन में नाम शामिल हुआ है.