Messi's India tour: First leg in Kolkata, Delhi, Mumbai and Ahmedabad also ready to welcome him
आवाज द वॉयस/नई दिल्ली
अगर सब कुछ अनुकूल रहा तो कोलकाता के फुटबॉलप्रेमियों को एक दशक बाद महान फुटबॉलर लियोनेल मेस्सी के दीदार का मौका मिलेगा जो कोलकाता के बाद अहमदाबाद, मुंबई और दिल्ली भी जायेंगे जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे.
जानकार सूत्रों ने बताया कि मुंबई में वानखेड़े स्टेडियम की बुकिंग समेत सारी औपचारिकतायें पूरी कर ली गई है लेकिन मेस्सी की ओर से आधिकारिक पुष्टि मिलना बाकी है.
सूत्र ने कहा ,‘‘ सब कुछ तय हो गया है और हमें मेस्सी से आधिकारिक पुष्टि का इंतजार है । जल्दी ही उसके सोशल मीडिया हैंडिल पर इसकी जानकारी मिलेगी .
उन्होंने कहा ,‘‘ अभी प्रस्तावित कार्यक्रम पर सहमति बन गई है. हमें सोशल मीडिया पर उनकी ओर से पुष्टि का इंतजार है जो जल्दी ही आयेगी.’’
कार्यक्रम के अनुसार मेस्सी 12 दिसंबर को रात दस बजे कोलकाता पहुंचेंगे जहां वह दो दिन और एक रात रूकेंगे.
कोलकाता में 13 दिसंबर को सुबह नौ बजे ‘मीट एंड ग्रीट’ कार्यक्रम होगा जिसके बाद वीआईपी रोड पर लेकटाउन श्रीभूमि में उनकी 70 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण होगा.
इसके बाद वह ईडन गार्डंस जायेंगे जहां दोपहर 12 से डेढ बजे तक जीओएटी कप और जीओएटी कन्सर्ट होगा.
सूत्र ने कहा ,‘‘ वह प्रति टीम सात खिलाड़ियों का सॉफ्ट टच और सॉफ्ट बॉल मैच खेलेंगे जिसमें सौरव गांगुली, लिएंडर पेस, जॉन अब्राहम और बाईचुंग भूटिया भी होंगे । ईडन गार्डंस पर होने वाले इस आयोजन के लिये टिकट की न्यूनतम दर 3500 रूपये होगी. हमें उम्मीद है कि 68000 की क्षमता वाला स्टेडियम खचाखच भरा होगा । मेस्सी वहां एक घंटा 20 मिनट तक होंगे.
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी उन्हें वहां सम्मानित कर सकती हैं.