Anderson-Tendulkar Trophy: Varun Aaron praised Indian bowlers, said- "India is in a strong position"
आवाज द वॉयस/नई दिल्ली
लंदन के ओवल मैदान पर खेले जा रहे पांचवें टेस्ट के दूसरे दिन भारत ने शानदार वापसी करते हुए मुकाबले पर मज़बूती से पकड़ बना ली है. पूर्व तेज गेंदबाज़ वरुण आरोन ने इस प्रदर्शन की तारीफ करते हुए भारतीय तेज़ गेंदबाज़ों की सराहना की और यशस्वी जायसवाल की आक्रामक बल्लेबाज़ी की भी प्रशंसा की.
JioHotstar पर अपने विश्लेषण में वरुण आरोन ने कहा, "मुझे लगता है कि भारत अच्छी स्थिति में है। साई सुदर्शन का विकेट दुर्भाग्यपूर्ण था, लेकिन वो एक शानदार गेंद थी—जिस पर ज़्यादा कुछ किया नहीं जा सकता था।" सुदर्शन को इंग्लैंड के गेंदबाज़ गस एटकिंसन ने 11 रन पर LBW आउट किया.
गेंदबाज़ों की मेहनत ने दिलाई बढ़त
वरुण आरोन के मुताबिक दिन का सबसे बड़ा आकर्षण मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा की शानदार गेंदबाज़ी रही. सिराज ने 86 रन देकर 4 और प्रसिद्ध कृष्णा ने 62 रन देकर 4 विकेट झटके. वहीं युवा आकाश दीप ने एक अहम विकेट लेते हुए 80 रन दिए.
इंग्लैंड की शुरुआत धमाकेदार रही थी, जब उन्होंने महज़ 12.4 ओवर में बिना विकेट खोए 92 रन बना लिए थे। लेकिन भारतीय गेंदबाज़ों ने संयम और आक्रामकता के साथ वापसी करते हुए इंग्लैंड को 247 रन पर समेट दिया.
शुभमन गिल की कप्तानी को भी आरोन ने सराहा। उन्होंने कहा, "गिल ने घबराकर जल्दी डिफेंसिव रणनीति नहीं अपनाई. उन्होंने गेंदबाज़ों पर भरोसा बनाए रखा और इंग्लैंड को 30 रनों से ज़्यादा की बढ़त नहीं लेने दी, जो बहुत अहम था.
यशस्वी की पारी में जोखिम, लेकिन ज़रूरी आक्रामकता
भारत की दूसरी पारी में यशस्वी जायसवाल ने 49 गेंदों में नाबाद 51 रन ठोकते हुए सात चौके और दो छक्के लगाए। वरुण आरोन ने माना कि यशस्वी की बल्लेबाज़ी में जोखिम ज़रूर था, लेकिन उनकी आक्रामकता भारत के लिए ज़रूरी थी. उन्होंने कहा "भारत इस सीरीज़ में रन रेट को लेकर संघर्ष करता दिखा है। ऐसे में यशस्वी जैसे बल्लेबाज़ का स्कोरबोर्ड चलाना बेहद अहम था,"