रोनाल्डो की गर्लफ्रेंड जॉर्जिना ने शेयर की रिंग की फोटो, क्या अब होगी शादी?

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 12-08-2025
Ronaldo's girlfriend Georgina shared the photo of the ring, will they get married now?
Ronaldo's girlfriend Georgina shared the photo of the ring, will they get married now?

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली

दिग्गज फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो और उनकी लंबे समय से साथी रही जॉर्जिना रोड्रिग्ज ने आखिरकार अपने रिश्ते को एक नया मुकाम दे दिया है. करीब आठ साल से एक-दूसरे के साथ जीवन बिता रहे इस कपल ने सगाई कर ली है. जॉर्जिना ने इंस्टाग्राम पर एक खूबसूरत तस्वीर पोस्ट कर इस खबर की पुष्टि की, जिसमें वह अपनी अंगुली में सगाई की अंगूठी पहने नज़र आ रही हैं.
 
इस तस्वीर के कैप्शन में जॉर्जिना ने सिर्फ़ तीन शब्द लिखे "हां, मैंने की"  लेकिन इन शब्दों ने उनके फैंस और फुटबॉल जगत में खुशी की लहर दौड़ा दी। दोनों की सगाई की खबर सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रही है, और प्रशंसक उन्हें ढेरों शुभकामनाएं दे रहे हैं.
 
 
रोनाल्डो और जॉर्जिना की मुलाकात 2016 में एक फैशन स्टोर में हुई थी, जहां जॉर्जिना बतौर सेल्स असिस्टेंट काम कर रही थीं। तभी से यह रिश्ता लगातार मजबूत होता गया। दोनों के चार बच्चे हैं, जिनमें से दो जॉर्जिना से हैं और बाकी सरोगेसी के जरिए पैदा हुए. जॉर्जिना न सिर्फ़ रोनाल्डो के साथ कई फुटबॉल इवेंट्स में नज़र आती हैं, बल्कि सोशल मीडिया पर भी उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है.
 
सगाई की यह घोषणा रोनाल्डो के करियर और निजी जीवन के लिए एक और खुशहाल पड़ाव है. जहां मैदान पर वे गोल दागकर फैंस को रोमांचित करते रहते हैं, वहीं निजी जिंदगी में यह नया कदम उनके रिश्ते की मजबूती और भरोसे का प्रतीक है.