प्रो कबड्डी लीग सीजन 12 : चार शहरों में होगा रोमांच, 29 अगस्त से आगाज

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 31-07-2025
Pro Kabaddi League Season 12: Excitement will take place in four cities, starting from August 29
Pro Kabaddi League Season 12: Excitement will take place in four cities, starting from August 29

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली
 
प्रो कबड्डी लीग के 12वें सीजन का इंतजार खत्म होने जा रहा है। इस बार का सीजन चार अलग-अलग शहरों – विशाखापट्टनम, जयपुर, चेन्नई और नई दिल्ली – में खेला जाएगा। टूर्नामेंट की शुरुआत 29 अगस्त से विशाखापट्टनम के राजीव गांधी इंडोर स्टेडियम में होगी.
 
उद्घाटन मुकाबले में तेलुगू टाइटंस का सामना तमिल थलाइवाज से और बेंगलुरु बुल्स की टक्कर पुनेरी पलटन से होगी. आयोजकों ने गुरुवार को जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में यह जानकारी दी.
 
विशाखापट्टनम सात साल बाद प्रो कबड्डी लीग की मेजबानी कर रहा है। इससे पहले इस शहर ने लीग के पहले, तीसरे और छठे सीजन में मैचों की मेजबानी की थी। आयोजकों ने कहा कि “विशाखापट्टनम में पीकेएल की वापसी इस तटीय शहर के लिए एक रोमांचक घरवापसी जैसी है.
 
जयपुर में पीकेएल का दूसरा चरण 12 सितंबर से सवाई मानसिंह स्टेडियम के इंडोर हॉल में शुरू होगा। खास बात यह है कि इसी मैदान पर पिछले सीजन में पीकेएल ने अपने 1,000 मैचों का माइलस्टोन पूरा किया था.
 
तीसरा चरण 29 सितंबर से चेन्नई के एसडीएटी मल्टीपरपज इंडोर स्टेडियम में खेला जाएगा। इसके बाद अंतिम चरण 13 अक्टूबर से नई दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम में शुरू होगा.
 
हालांकि, प्लेऑफ मैचों की तारीखों की घोषणा अभी नहीं की गई है. प्रो कबड्डी लीग ने बीते वर्षों में अपनी लोकप्रियता में जबरदस्त इजाफा किया है और सीजन 12 भी दर्शकों के लिए रोमांच से भरपूर होने की उम्मीद है.