बुलावायो (जिम्बाब्वे)
न्यूज़ीलैंड ने पहले टेस्ट के दूसरे दिन ज़ोरदार प्रदर्शन करते हुए जिम्बाब्वे के खिलाफ पहली पारी में बढ़त हासिल कर ली है। डेवोन कॉनवे (88) और डेरिल मिचेल (80) भले ही शतक से चूक गए, लेकिन उनकी अहम पारियों की बदौलत न्यूज़ीलैंड ने 307 रन बनाए। जवाब में जिम्बाब्वे की दूसरी पारी का आगाज़ भी निराशाजनक रहा और स्टंप्स तक उसका स्कोर दो विकेट पर सिर्फ 31 रन रहा। मेज़बान टीम अब भी 127 रन पीछे है।
पहली पारी में जिम्बाब्वे महज 149 रन पर सिमट गई थी, जिसके जवाब में न्यूज़ीलैंड ने ठोस बल्लेबाज़ी करते हुए बढ़त सुनिश्चित की। पुछल्ले बल्लेबाजों के साथ मिलकर मिचेल ने उपयोगी रन जोड़े, जबकि नाथन स्मिथ पेट की चोट के कारण 22 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हो गए।
न्यूज़ीलैंड की पारी की शुरुआत में ही विल यंग (41) को ब्लेसिंग मुजारबानी ने पहली ही गेंद पर आउट कर दिया था। इसके बाद हेनरी निकोल्स (34) और कॉनवे ने मिलकर 66 रनों की अहम साझेदारी की। निकोल्स ने 27 रन पूरे करते ही अपने टेस्ट करियर के 3,000 रन पूरे किए, लेकिन जल्द ही मुजारबानी की गेंद पर आउट हो गए। रचिन रविंद्र सिर्फ दो रन बनाकर पवेलियन लौटे, जबकि कॉनवे लंच के तुरंत बाद आउट हो गए।
जिम्बाब्वे के लिए गेंदबाज़ी में मुजारबानी सबसे सफल रहे। उन्होंने 73 रन देकर तीन विकेट चटकाए, वहीं तनाका चिवांगा को दो विकेट मिले।
हालांकि यह दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा नहीं है, लेकिन यह 2016 के बाद दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट मुकाबला है, जिससे इसे लेकर दोनों ही देशों में दिलचस्पी बनी हुई है।