भारत की ‘ना’ से पाकिस्तान बिना सेमीफाइनल खेले फाइनल में

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 31-07-2025
Pakistan reached the final without playing the semi-final due to India's 'no'
Pakistan reached the final without playing the semi-final due to India's 'no'

 

आवाज द वाॅयस /नई दिल्ली

वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (WCL) में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाला बहुप्रतीक्षित सेमीफाइनल अब नहीं होगा। भारतीय टीम ने राजनीतिक कारणों का हवाला देते हुए पाकिस्तान के खिलाफ खेलने से इनकार कर दिया है, जिससे पाकिस्तान बिना सेमीफाइनल खेले सीधे फाइनल में पहुंच गया है।

हालांकि WCL के आयोजकों की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है, लेकिन ईएसपीएन क्रिकइन्फो की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत ने यह मैच खेलने से मना कर दिया है।

भारतीय टीम में युवराज सिंह, सुरेश रैना, हरभजन सिंह, यूसुफ पठान, पीयूष चावला और रॉबिन उथप्पा जैसे दिग्गज पूर्व खिलाड़ी शामिल हैं। भारत ने इससे पहले 20 जुलाई को ग्रुप स्टेज में भी पाकिस्तान के खिलाफ खेलने से इनकार कर दिया था। उस समय दोनों टीमों को एक-एक अंक दिया गया था।

पाकिस्तान ने पांच में से चार मैच जीतकर 9 अंकों के साथ पॉइंट टेबल में शीर्ष स्थान हासिल किया, जबकि भारत ने तीन अंक जुटा कर चौथा स्थान पाया और सेमीफाइनल में जगह बनाई थी। दोनों टीमों का सेमीफाइनल गुरुवार को इंग्लैंड के एजबेस्टन मैदान पर खेला जाना था।

भारत के हटने के बाद अब पाकिस्तान सीधे फाइनल में पहुंच गया है, जहाँ उसका मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा।

गौरतलब है कि भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय क्रिकेट सीरीज 2012 के बाद से बंद है। दोनों टीमें केवल आईसीसी या एसीसी टूर्नामेंटों में ही आमने-सामने होती हैं। हाल ही में पहल्गाम (कश्मीर) में हुए आतंकी हमले और युद्ध के बाद दोनों देशों के राजनीतिक संबंध और बिगड़ गए हैं, जिससे क्रिकेटीय संबंध भी प्रभावित हुए हैं।

हालाँकि दोनों टीमें आगामी एशिया कप (14 सितंबर, UAE) और महिला वनडे वर्ल्ड कप (6 अक्टूबर, कोलंबो) में फिर आमने-सामने होंगी।भारत के इस कदम ने एक बार फिर यह साफ कर दिया है कि राजनीति और क्रिकेट का टकराव अब भी गहराया हुआ है