नई दिल्ली
भारत में ऑनलाइन गेमिंग विधेयक पारित हो गया है। इस नए कानून के तहत देश में सभी फ़ैंटेसी स्पोर्ट्स ऐप और रियल गेमिंग प्लेटफ़ॉर्म, जैसे ड्रीम11 और माय-11 सर्कल, पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। सरकार का मानना है कि इन ऐप्स से कमाए गए मुनाफ़े का इस्तेमाल कई बार अनैतिक गतिविधियों, यहाँ तक कि आतंकवाद को बढ़ावा देने में भी किया जाता है।
इस प्रतिबंध के कारण केंद्र सरकार को करीब 20,000 करोड़ रुपये का राजस्व नुकसान हो सकता है। साथ ही, भारतीय क्रिकेट जगत, विशेषकर आईपीएल, पर भी इसका गहरा असर पड़ेगा क्योंकि कई फ्रैंचाइज़ियाँ इन्हीं ऐप कंपनियों से प्रायोजन पाती थीं।
भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने 2023 में बायजू से अनुबंध खत्म होने के बाद ड्रीम11 के साथ तीन साल का करार किया था, जिसके तहत बोर्ड को 358 करोड़ रुपये मिलने थे।
इसके अलावा, बोर्ड का माय-11 सर्कल से पाँच साल का अनुबंध था, जिसकी कुल कीमत 625 करोड़ रुपये थी।
इन दोनों सौ दों से बोर्ड को कुल 983 करोड़ रुपये की कमाई होनी थी, लेकिन प्रतिबंध के कारण अब यह राशि नहीं मिल पाएगी।
सरकार का कहना है कि इन ऐप्स ने लाखों लोगों को आर्थिक रूप से नुक़सान पहुँचाया है। कई लोगों ने कर्ज़ और हानि के चलते आत्महत्या तक कर ली। इसीलिए इन ऐप्स पर सिर्फ़ बैन ही नहीं लगाया गया है, बल्कि इनके प्रचार-प्रसार को भी कानूनन रोक दिया गया है।