दिल्ली में विश्व पैरा एथलेटिक्स चैम्पियनशिप के लिए भारत की 73 सदस्यीय टीम घोषित

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 28-08-2025
India's 73-member team announced for World Para Athletics Championship in Delhi
India's 73-member team announced for World Para Athletics Championship in Delhi

 

नई दिल्ली

भारत में पहली बार आयोजित होने जा रही विश्व पैरा एथलेटिक्स चैम्पियनशिप के लिए 73 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। इस टीम की अगुवाई स्टार भालाफेंक खिलाड़ी सुमित अंतिल करेंगे। हालांकि, तीन बार के पैरालम्पिक पदक विजेता ऊंची कूद के दिग्गज मरियाप्पन थंगावेलू और पेरिस पैरालम्पिक रजत पदक विजेता शरद कुमार को इस बार जगह नहीं मिली।

टीम में कुल 19 महिला खिलाड़ी शामिल की गई हैं। भारतीय दल की घोषणा बुधवार को यहां टीम की जर्सी के अनावरण समारोह के दौरान की गई। यह चैम्पियनशिप 27 सितंबर से 5 अक्टूबर तक जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित होगी।

मरियाप्पन और शरद टीम से बाहर

30 वर्षीय मरियाप्पन थंगावेलू ने अब तक रियो (2016) में स्वर्ण, तोक्यो (2020) में रजत और पेरिस (2024) में कांस्य पदक अपने नाम किए हैं। उन्होंने पिछले साल जापान के कोबे में हुई विश्व पैरा एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में स्वर्ण और चीन के हांगझोउ में एशियाई पैरा खेलों में रजत पदक भी जीता था।

कोचों के अनुसार, थंगावेलू और शरद दोनों ने चयन ट्रायल में हिस्सा नहीं लिया। थंगावेलू हाल ही में अपनी तकनीक बदलने पर काम कर रहे हैं और वापसी में थोड़ा समय लगेगा, जबकि शरद अगले साल जापान में होने वाले एशियाई पैरा खेलों पर ध्यान केंद्रित करना चाहते हैं।

भारतीय टीम

टीम में भालाफेंक, ऊंची कूद, लंबी कूद, गोला फेंक, चक्का फेंक, क्लब थ्रो और ट्रैक स्पर्धाओं के खिलाड़ी शामिल हैं। पुरुष वर्ग में सुमित अंतिल, निषाद कुमार, प्रवीण कुमार, वरुण सिंह भाटी, सुंदर सिंह गुर्जर, योगेश कथुनिया, रिंकू और कई अन्य प्रमुख नाम शामिल हैं।

महिला वर्ग में एकता भ्याण, कशिश लाकड़ा, करमज्योति, पूजा, साक्षी कसाना, प्रीति पाल, सुरेश निमिषा जैसी एथलीट्स जगह बनाने में सफल रहीं।

आयोजन का महत्व

यह पहली बार है जब भारत विश्व पैरा एथलेटिक्स चैम्पियनशिप की मेजबानी करेगा। इस आयोजन को देश में पैरा स्पोर्ट्स की लोकप्रियता और स्तर को नई पहचान देने वाला कदम माना जा रहा है।