भारत की पहली पारी 224 रन पर सिमटी

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 01-08-2025
India's first innings were bundled out for 224 runs
India's first innings were bundled out for 224 runs

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली

 
इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट मैच के दूसरे दिन शुक्रवार को भारत की पहली पारी 224 रन पर सिमट गयी.
 
भारत ने दिन की शुरुआत छह विकेट पर 204 रन से की लेकिन टीम ने महज 20 रन जोड़ के अपने बाकी के चारों विकेट गंवा दिये.
 
भारत के लिए करुण नायर ने सबसे ज्यादा 57 रन का योगदान दिया.
 
इंग्लैंड के लिए गस एटकिंसन ने पांच जबकि जोस टंग ने तीन विकेट चटकाये.