नेपाली क्रिकेट टीम ने टी 20 विश्व कप के लिए किया क्वालीफाई

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 03-11-2023
Nepali cricket team
Nepali cricket team

 

पंकज दास / काठमांडू

नेपाली क्रिकेट टीम ने टी20 विश्व कप के लिए क्वालीफाई किया है. वर्ष 2024 में अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाले टी 20 विश्व कप में नेपाल की टीम भी शामिल होने वाली है. 10 वर्षों के बाद नेपाली क्रिकेट टीम ने विश्व कप के लिए क्वालीफाई किया है. इससे पहले नेपाल ने बांग्लादेश में 2014 को हुए टी 20 विश्व कप में खेला था.

आज काठमांडू के मूलपानी में हुए क्वालीफाईंग सेमीफाइनल मैच में नेपाल ने यूएई को 8 विकेट से पराजित कर टी 20 विश्व कप में अपना स्थान सुरक्षित कर लिया है. यूएई ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट के नुकसान पर 134 रन बनाया था. इसके जवाब में नेपाल ने सिर्फ दो विकेट के नुकसान पर इस लक्ष्य को पूरा कर लिया. नेपाल के तरफ से आशिफ शेख ने सर्वाधिक 63 रन बनाए थे जबकि बॉलिंग करते हुए कुशल मल्ल ने 3 विकेट लिया था.

एशिया क्वालिफाईंग मैच में नेपाल के साथ ओमान भी टी 20 विश्व कप के लिए क्वालीफाई कर लिया है. आज हुए एक अन्य खेल में ओमान ने बहरीन को 10 विकेट से पराजित किया है. कल नेपाल और ओमान के बीच फाईनल मैच खेला जाएगा. इस बार एशिया क्वालीफाईंग से दो टीमों को विश्व कप के लिए चयन होना था. आज हुए दोनों सेमिफाइनल में विजेता को विश्व कप में खेलने के लिए चयन कर लिया गया है.

आगामी वर्ष होने वाले टी 20 विश्व कप क्रिकेट में इस बार 20 टीमें खेलेंगी. वर्ष 2022 में हुए टी 20 वर्ल्ड कप में शीर्ष आठ टीमें अष्ट्रेलिया, इंगलैंड, भारत, नीदरलैंड, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रिका और श्रीलंका के साथ आयोजक देश अमेरिका और वेष्टइंडीज की टीमें भी खेलेगी. इसी तरह वरियता के आधार पर बांग्लादेश और अफगानिस्तान का भी चयन हो चुका है. रिजनल क्वालीफायर मैच से अब तक नेपाल और ओमान के अलावा आयरलैंड, स्कटलैंड, पापुवा न्यूगिनी और कनाडा भी क्वालीफाई कर चुका है.

 

ये भी पढ़ें :  वर्तमान सैयदना कौन हैं ?
ये भी पढ़ें :   दाऊदी बोहरा समुदाय की पर्यावरण संरक्षण की अनूठी पहल
ये भी पढ़ें :   अनम वसीम : मेवात की पहली मेव मुस्लिम महिला जो दिल्ली के स्कूल में बनीं लेकचरार