धर्मशाला
भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते सैन्य तनाव का असर अब इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) पर भी पड़ता दिख रहा है। गुरुवार को धर्मशाला में पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच चल रहा मुकाबला ब्लैकआउट के चलते बीच में ही रद्द करना पड़ा। इससे पूरी लीग के भविष्य पर सवाल खड़े हो गए हैं।
मैच के दौरान जब पंजाब किंग्स ने 10.1 ओवर में 1 विकेट पर 122 रन बना लिए थे, तभी स्टेडियम की फ्लडलाइट अचानक बंद हो गई। पहले इसे तकनीकी खराबी माना गया, लेकिन बाद में सामने आया कि जम्मू और पठानकोट में मिले हवाई हमले के अलर्ट के कारण पूरे क्षेत्र में सुरक्षा के तहत बिजली बंद की गई थी।
पहले से ही बारिश के कारण मुकाबला देर से शुरू हुआ था, और जैसे ही मैदान पर अंधेरा छाया, खेल को रोकना पड़ा। एचपीसीए स्टेडियम, जिसकी दर्शक क्षमता लगभग 23,000 है, उस समय करीब 80% भरा हुआ था। मैच अधिकारियों ने खिलाड़ियों और दर्शकों को सुरक्षित रूप से बाहर निकालने की प्रक्रिया शुरू की।
एचपीसीए के एक सूत्र ने पीटीआई को बताया, “दर्शकों में कोई घबराहट नहीं थी। सभी को सावधानीपूर्वक बाहर निकाला गया।”
प्रभसिमरन सिंह 28 गेंदों में 50 रन बनाकर नाबाद थे, जबकि उनके जोड़ीदार प्रियांश आर्य 34 गेंदों में 70 रन बनाकर टी. नटराजन की गेंद पर आउट हुए थे, तभी अचानक लाइट चली गई और खेल रोकना पड़ा।
अब सवाल यह है कि क्या टूर्नामेंट आगे जारी रहेगा? सूत्रों के मुताबिक, विदेशी खिलाड़ियों की सुरक्षा चिंताओं को लेकर बीसीसीआई की आपात बैठक जारी है।
गौरतलब है कि भारत ने हाल ही में 22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में पाकिस्तान और पीओजेके में आतंकी ठिकानों पर मिसाइल हमले किए थे। उस हमले में 26 लोगों की जान गई थी।
गुरुवार को जम्मू में धमाके जैसी आवाजों के बाद पठानकोट, अमृतसर, जालंधर, मोहाली, होशियारपुर और चंडीगढ़ में ब्लैकआउट लागू कर दिया गया।