आईसीसी महिला टी20 विश्व कप 2026 क्वालिफायर की मेजबानी करेगा नेपाल

Story by  आवाज़ द वॉयस | Published by  [email protected] | Date 31-07-2025
Nepal will host ICC Women's T20 World Cup 2026 qualifier
Nepal will host ICC Women's T20 World Cup 2026 qualifier

 

दुबई

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, नेपाल अगले वर्ष 12 जनवरी से 2 फरवरी तक आईसीसी महिला टी20 विश्व कप 2026 क्वालिफायर की मेजबानी करेगा।

इस टूर्नामेंट में कुल 10 टीमें भाग लेंगी, जो 2026 में इंग्लैंड और वेल्स में होने वाले मुख्य टूर्नामेंट में स्थान पाने के लिए मुकाबला करेंगी। क्वालिफायर के माध्यम से चार टीमें मुख्य प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई करेंगी।

बांग्लादेश और आयरलैंड को 2024 में खेले गए आईसीसी महिला टी20 विश्व कप में भाग लेने के आधार पर सीधे इस क्वालिफायर में स्थान मिला है। वहीं, थाईलैंड और नेपाल ने एशियाई क्षेत्रीय क्वालिफिकेशन के जरिए जगह बनाई है, जबकि अमेरिका ने अमेरिका क्षेत्र से क्वालीफाई किया है।

बाकी पांच स्थानों को अफ्रीका और यूरोप से दो-दो तथा पूर्वी एशिया-प्रशांत क्षेत्र से एक टीम द्वारा पूरा किया जाएगा, जिनका चयन उनके-अपने क्षेत्रीय क्वालिफायर के बाद किया जाएगा।

नेपाल में होने वाले इस क्वालिफायर में 10 टीमों को दो ग्रुपों में बांटा जाएगा। इसके बाद सुपर सिक्स चरण और फिर फाइनल खेला जाएगा। टूर्नामेंट का पूरा कार्यक्रम जल्द ही घोषित किया जाएगा।

इस बीच, आईसीसी महिला टी20 विश्व कप 2026 का कार्यक्रम पहले ही घोषित किया जा चुका है। यह प्रतिष्ठित टूर्नामेंट 12 जून से 5 जुलाई 2026 तक आयोजित होगा, जिसमें 24 दिनों में कुल 33 मैच खेले जाएंगे। मुकाबले इंग्लैंड के सात प्रमुख मैदानों पर होंगे, जिनमें ओल्ड ट्रैफर्ड, हेडिंग्ले, हैम्पशायर बाउल और ब्रिस्टल काउंटी ग्राउंड शामिल हैं। टूर्नामेंट का फाइनल ऐतिहासिक लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा।