मंधाना और रावल के शतक, भारत ने बनाए तीन विकेट पर 340 रन

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 23-10-2025
Mandhana and Raval hit centuries as India made 340 for three.
Mandhana and Raval hit centuries as India made 340 for three.

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली 

 
भारत ने उप कप्तान स्मृति मंधाना (109 रन) और उनकी साथी सलामी बल्लेबाज प्रतिका रावल (122 रन) के बीच पहले विकेट के लिए 212 रन की साझेदारी की मदद से बृहस्पतिवार को यहां न्यूजीलैंड के खिलाफ आईसीसी महिला वनडे विश्व कप के महत्वपूर्ण मैच में तीन विकेट पर 340 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।

बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद भारत ने मंधाना और रावल के बीच 202 गेंद में 212 रन की साझेदारी से अच्छी शुरूआत की।
 
जेमिमा रोड्रिग्स ने 76 रन की नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली।
 
बारिश के व्यवधान के बाद मैच 49-49 ओवर का कर दिया गया