चेंगदू (चीन)
भारत के युवा बैडमिंटन खिलाड़ी बैडमिंटन एशिया U-17 और U-15 चैंपियनशिप 2025 के दूसरे दिन भी जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए मुकाबलों में अपनी छाप छोड़ रहे हैं। कई खिलाड़ियों ने शानदार खेल दिखाते हुए राउंड ऑफ 16 में जगह बनाई है।
U-17 लड़कियों के सिंगल्स में लक्ष्या राजेश और दिक्षा सुदाकर ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया और प्री-क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। लक्ष्या ने ताइवान की खिलाड़ी कुआन यी लिन को 21-17, 21-11 से हराया, जबकि दिक्षा ने चीन की लुओ या रु के खिलाफ जबरदस्त वापसी करते हुए 17-21, 21-16, 21-11 से जीत दर्ज की।
लड़कों में, जगशेर सिंह खंगूरा ने चीन के झांग यू फेंग को 21-14, 21-17 से परास्त करते हुए सबका ध्यान अपनी ओर खींचा।
डबल्स मुकाबलों में भी भारतीय जोड़ी ने दमदार खेल दिखाया। लड़कियों की डबल्स जोड़ी दीपक राज अदिति और पी. वृधि ने मलेशिया की जोड़ी सुई मेई टिओह / ज़ी किंग वान को 22-20, 21-12 से हराकर राउंड ऑफ 16 में जगह बनाई। वहीं, U-15 मिक्स्ड डबल्स में हेमंथ श्री सम्मेतला और शरयु रंजन ने सिंगापुर की पांचवीं वरीय जोड़ी एनजी यू ज़े / लू किट री चारा को 21-9, 21-11 से हराकर प्री-क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।
अन्वी राठौर, वज़ीर सिंह, और एस.एल. धक्षान सुगुमरन ने भी शानदार शुरुआत जारी रखी। वहीं, टॉप-सीडेड लड़कियों की सिंगल्स खिलाड़ी शैना मनीमुथु ने मलेशिया की खिलाड़ी जिंग एर टान को 21-6, 21-10 से करारी शिकस्त दी।
भारत ने पिछले दो संस्करणों में भी चेंगदू में अच्छी सफलता हासिल की थी — 2024 में एक गोल्ड और एक ब्रॉन्ज मेडल जीता था, जबकि 2023 में एक गोल्ड, एक सिल्वर और एक ब्रॉन्ज मेडल मिला था। इस बार 36 सदस्यीय भारतीय टीम दो आयु वर्गों में पदकों की दावेदारी कर रही है।
भारत के युवा शटलर्स की इस शानदार लय से देश में बैडमिंटन की प्रतिभा और बढ़ने की उम्मीदें और भी प्रबल हो गई हैं।