लक्ष्य, दीक्षा, जगशेर बैडमिंटन एशिया अंडर 17 और अंडर 15 में चमके

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 23-10-2025
Lakshya, Diksha, Jagsher shine at Badminton Asia Under 17 and Under 15
Lakshya, Diksha, Jagsher shine at Badminton Asia Under 17 and Under 15

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली

 
लक्ष्य राजेश और दीक्षा सुधाकर ने बैडमिंटन एशिया अंडर 17 और अंडर 15 चैम्पियनशिप के दूसरे दिन लड़कियों के एकल प्री क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया जबकि जगशेर सिंह लड़कों के वर्ग में अंतिम 16 में पहुंच गए ।
 
अंडर 17 लड़कियों के वर्ग में लक्ष्य ने चीनी ताइपै के कुआन यि लिन को 21 . 17, 21 . 11 से हराया जबकि दीक्षा ने चीन की लुओ या रू को 17 . 21, 21 . 16, 21 . 11 से मात दी ।
 
लड़कों के वर्ग में जगशेर ने चीन के झांग यू फेंग को 21 . 14, 21 . 17 से मात दी ।
 
लड़कियों के युगल वर्ग में दीपक राज अदिति और पी वृद्धि ने मलेशिया की सुइ मेइ तियोह और जि किंग वान को 22 . 20, 21 . 12 से हराया जबकि अंडर 15 मिश्रित युगल में हेमंत श्री एस और शरायु रंजाने ने पांचवीं वरीयता प्राप्त सिंगापुर के एंग यू जि और लू किट रेइ चारा को 21 . 9, 21 . 11 से मात दी ।