फिटनेस कारणों से दलीप ट्रॉफी क्वार्टर फाइनल से बाहर जुरेल और ईश्वरन

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 28-08-2025
Jurel and Easwaran out of Duleep Trophy quarter-final due to fitness reasons
Jurel and Easwaran out of Duleep Trophy quarter-final due to fitness reasons

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली

 
 मध्य क्षेत्र के कप्तान ध्रुव जुरेल और पूर्वी क्षेत्र के कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन बुखार और ग्रोइन की चोट के कारण बृहस्पतिवार से यहां शुरू हुए दलीप ट्रॉफी क्वार्टर फाइनल से बाहर रहेंगे.
 
ईश्वरन के नहीं खेलने से पूर्वी क्षेत्र को करारा झटका लगा है जिसका सामना पूर्वी क्षेत्र से होना है. तेज गेंदबाज आकाश दीप और विकेटकीपर ईशान किशन वैसे ही टीम में नहीं हैं.
 
ईश्वरन के नहीं खेलने से असम के हरफनमौला रियान पराग को कप्तानी सौंपी गई है.
 
समझा जाता है कि एशिया कप के लिये भारत के स्टैंडबाय खिलाड़ियों में शामिल जुरेल को कल चोट लगी और उन्हें मैच से बाहर रहने की सलाह दी गई है.
 
उत्तर पूर्व के खिलाफ क्वार्टर फाइनल में अब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू को आईपीएल खिताब दिलाने वाले रजत पाटीदार को मध्यक्षेत्र की कमान दी गई है.
 
उत्तर क्षेत्र की टीम में कप्तान शुभमन गिल नहीं हैं जो बुखार से उबर नहीं सके हैं । ऐसे में हरियाणा के अंकित कुमार कप्तानी कर रहे हैं.