फोक-रॉक बैंड ‘द ल्यूमिनियर्स’ फरवरी 2026 में दिल्ली-एनसीआर में प्रस्तुति देगा

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 11-08-2025
Folk-rock band ‘The Lumineers’ to perform in Delhi-NCR in February 2026
Folk-rock band ‘The Lumineers’ to perform in Delhi-NCR in February 2026

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली

अमेरिका का लोकप्रिय फोक-रॉक बैंड ‘द ल्यूमिनियर्स’ अपने ‘द ऑटोमैटिक वर्ल्ड टूर’ के तहत फरवरी 2026 में भारत में प्रस्तुति देगा। आयोजकों ने सोमवार को यह जानकारी दी.
 
‘हो हे’, ‘क्लियोपेट्रा’, ‘स्टब्बर्न लव’ और ‘ओफेलिया’ जैसे हिट गानों के लिए मशहूर ‘द ल्यूमिनियर्स’ एक फरवरी 2026 को दिल्ली-एनसीआर (राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र) में हुडा ग्राउंड में प्रस्तुति देगा.
 
‘द ल्यूमिनियर्स’ को ग्रैमी पुरस्कार के लिए भी नामांकन मिल चुका है. यह लोकप्रिय फोक-रॉक बैंड भारत में एकमात्र शो दिल्ली-एनसीआर में करेगा। इस शो का आयोजन और प्रचार ‘बुकमाईशो लाइव’ कर रहा है.
 
बैंड अपने पांचवें स्टूडियो एल्बम ‘ऑटोमैटिक’ के प्रचार के लिए दुनियाभर में संगीत कॉन्सर्ट कर रहा है.
 
वेस्ली शुल्ट्ज और जेरेमिया फ्रेट्स की अगुवाई वाले ‘द ल्यूमिनियर्स’ ने मैडिसन स्क्वायर गार्डन, लंदन के ओ2 एरिना, ग्लास्टनबरी और कोचेला सहित प्रमुख स्थानों पर प्रस्तुति दी हैं.
 
‘बुकमाईशो’ के चीफ बिजनेस ऑफिसर (लाइव इवेंट) नमन पुगालिया ने एक बयान में कहा, “बुकमाईशो लाइव में हमारा मिशन हमेशा से भारतीय दर्शकों को विश्वस्तरीय मनोरंजन उपलब्ध कराना और भारत को दुनिया के मनोरंजन मानचित्र पर मजबूती से स्थापित करना रहा है.
 
उन्होंने कहा, “द ल्यूमिनियर्स दुनिया के सबसे लोकप्रिय फोक-रॉक बैंड में से एक है, जिसकी सदाबहार धुनें दर्शकों के दिलों को छू लेती हैं. उनका भारत में शो करना हमारे लिए वाकई रोमांचक है.
 
इस संगीत समारोह के टिकट 13 अगस्त को दोपहर 12 बजे से ‘बुकमाईशो’ की वेबसाइट और स्मार्टफोन ऐप पर उपलब्ध होंगे.