इंग्लिश क्रिकेट बोर्ड का फरमानः इंग्लैंड के सभी खिलाड़ी आईपीएल से होंगे बाहर

Story by  मलिक असगर हाशमी | Published by  [email protected] | Date 13-09-2021
इंग्लिश क्रिकेट बोर्ड का फरमान
इंग्लिश क्रिकेट बोर्ड का फरमान

 

आवाज द वाॅयस / नई दिल्ली

आईपीएल-2021का दूसरा चरण 19 सितंबर से अबू धाबी में शरू हो रहा है. इससे पहले ही इंग्लैंड के छह क्रिकेटर किसी न किसी वजह से टी20लीग को छोड़ चुके हैं. अब खबर है कि प्लेऑफ के दौरान 10 में से 9खिलाड़ी भी नहीं खेल पाएंगे.

यानी लीग मैच तक सभी इंग्लिश खिलाड़ी उपलब्ध रहेंग. भारत-इंग्लैंड सीरीज के दौरान पांचवां टेस्ट रद्द होने के बाद दोनों बोर्ड और खिलाड़ियों के बीच विवाद की खबरें आई थीं.किर्क बज के मुताबिक इंग्लैंड की टीम को पाकिस्तान में 14 और 15 अक्टूबर को दो टी20 मैच खेलने हैं.

ऐसे में खिलाड़ियों को 9 अक्टूबर तक देश पहुंचना है. यह इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) की व्याख्या है. ऐसे में खिलाड़ियों के लिए छूट पाना काफी मुश्किल है. विश्व कप में खेलने वाले 10 में से 9 खिलाड़ी आईपीएल से हट जाएंगे.

केवल आरसीबी के सदस्य जॉर्ज गार्टन ही बचेंगे. आईपीएल के प्लेऑफ मैच 10 अक्टूबर से शुरू हो रहे हैं. फाइनल 15 अक्टूबर को खेला जाएगा.इससे चेन्नई सुपर किंग्स को सबसे बड़ी समस्या हो सकती है.

ऑलराउंडर सैम किरण और मोइन अली टीम को बीच में छोड़ सकते हैं. दिल्ली कैपिटल्स के टॉम क्रेन और राजस्थान रॉयल्स के लियाम लिविंगस्टोन भी बाहर हो सकते हैं. दिल्ली कैपिटल्स की टीम इस समय पॉइंट टेबल में टॉप पर है. प्लेऑफ में पहुंचना लगभग तय है. इंग्लैंड का टी20वर्ल्ड कप का पहला मैच 23अक्टूबर को वेस्टइंडीज के खिलाफ है.

इंग्लैंड टी20 के कप्तान इयान मोर्गन कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के कप्तान हैं. ऐसे में अगर टीम प्लेऑफ में पहुंच जाती है तो वह नहीं खेल पाएगी. इयान मोर्गन की कप्तानी में इंग्लैंड ने 2019 वनडे विश्व कप जीता. ऐसे में टीम टी20 वर्ल्ड कप में इस कारनामे को दोहराना चाहेगी.

इंग्लैंड ने 2010 में सिर्फ एक बार टी20 वर्ल्ड कप जीता है. यह टूर्नामेंट का 7वां सीजन है. वेस्टइंडीज टूर्नामेंट का गत चैंपियन है. उसने अधिकतम दो बार खिताब जीता है.