सरकार के निर्देश पर अडिग हैं : टी20 विश्व कप को लेकर बीसीबी

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 25-01-2026
We are firm on the government's instructions: BCB on the T20 World Cup.
We are firm on the government's instructions: BCB on the T20 World Cup.

 

ढाका

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) की मीडिया समिति के चेयरमैन अमजद हुसैन ने शनिवार को स्पष्ट किया कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) की ओर से सकारात्मक प्रतिक्रिया न मिलने के कारण बोर्ड भारत में होने वाले टी20 विश्व कप 2026 में खेलने को लेकर बांग्लादेश सरकार के निर्देश पर कायम है।

अमजद हुसैन ने मीडिया से बातचीत में कहा,
“हमने अपनी चिंताएं साफ तौर पर आईसीसी के सामने रखीं और मैचों के वेन्यू में बदलाव का अनुरोध किया था। लेकिन जब आईसीसी की ओर से कोई सकारात्मक जवाब नहीं मिला, तो हम सरकार के उस निर्देश पर मजबूती से खड़े हैं कि टीम भारत में नहीं खेलेगी।”

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने खिलाड़ियों की “सुरक्षा और संरक्षा” को लेकर चिंता जताते हुए आईसीसी से अनुरोध किया था कि उनके मैच भारत के बजाय श्रीलंका में कराए जाएं। यह मांग ऐसे समय पर आई जब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने आईपीएल फ्रेंचाइज़ी कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) से 2026 सीज़न से पहले बांग्लादेशी तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को रिलीज करने को कहा था। यह फैसला बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के खिलाफ हिंसा की घटनाओं को लेकर जताई गई चिंताओं के बीच लिया गया था।

इस बीच, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने शनिवार को घोषणा की कि आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप 2026 में अब बांग्लादेश की जगह स्कॉटलैंड खेलेगा। यह फैसला तब लिया गया जब बीसीबी ने तय कार्यक्रम के अनुसार टूर्नामेंट में हिस्सा लेने से इनकार कर दिया।

आईसीसी ने अपने बयान में कहा कि भारत में बांग्लादेशी टीम के लिए किसी भी “विश्वसनीय या सत्यापित सुरक्षा खतरे” के सबूत नहीं मिलने के कारण बीसीबी की मैचों को भारत से श्रीलंका स्थानांतरित करने की मांग को खारिज कर दिया गया। यह 20 टीमों का टूर्नामेंट 7 फरवरी से 8 मार्च तक खेला जाना है।

आईसीसी के अनुसार, बीसीबी की चिंताओं को लेकर तीन सप्ताह से अधिक समय तक विस्तृत प्रक्रिया अपनाई गई। इस दौरान कई दौर की बातचीत हुई, जिनमें वीडियो कॉन्फ्रेंस और आमने-सामने की बैठकें शामिल रहीं। आईसीसी ने आंतरिक और बाहरी सुरक्षा विशेषज्ञों से स्वतंत्र सुरक्षा आकलन भी करवाए और केंद्र व राज्य स्तर पर सुरक्षा व्यवस्थाओं समेत विस्तृत सुरक्षा योजनाएं साझा कीं।

इन सभी आकलनों के बाद आईसीसी इस निष्कर्ष पर पहुंचा कि भारत में बांग्लादेशी टीम, अधिकारियों या समर्थकों के लिए कोई ठोस सुरक्षा खतरा नहीं है। साथ ही, आईसीसी ने टूर्नामेंट के तय कार्यक्रम की निष्पक्षता और अखंडता बनाए रखने को भी जरूरी बताया और कहा कि शेड्यूल में बदलाव से गलत परंपरा स्थापित हो सकती है।

बुधवार को हुई बैठक के बाद आईसीसी बिजनेस कॉरपोरेशन (IBC) बोर्ड ने बीसीबी को 24 घंटे के भीतर यह पुष्टि करने को कहा था कि वह टूर्नामेंट में भाग लेगा या नहीं। तय समयसीमा में जवाब न मिलने पर आईसीसी ने अपने नियमों के तहत बांग्लादेश की जगह स्कॉटलैंड को शामिल करने का फैसला किया।

स्कॉटलैंड टी20 अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग में 14वें स्थान पर है और वह उन टीमों से भी ऊपर है, जो पहले से टूर्नामेंट के लिए क्वालिफाई कर चुकी हैं, जिनमें नामीबिया, यूएई, नेपाल, अमेरिका, कनाडा, ओमान और इटली शामिल हैं।