No traces of drugs found in blood samples of Khewalkar, arrested in 'drug party' case: Police
आवाज द वॉयस/नई दिल्ली
महाराष्ट्र पुलिस के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को कहा कि पुणे 'ड्रग पार्टी' छापेमारी मामले में लिए गए रक्त के नमूने की एफएसएल की रिपोर्ट से पता चला है कि राज्य के पूर्व मंत्री एकनाथ खडसे के दामाद डॉ. प्रांजल खेवलकर समेत सातों आरोपियों में से किसी ने भी मादक पदार्थ का सेवन नहीं किया था.
पुणे अपराध शाखा ने 27 जुलाई की तड़के पॉश खराडी इलाके में एक स्टूडियो अपार्टमेंट पर छापा मारा था, जिसके बाद खेवलकर और छह अन्य को गिरफ्तार किया गया था.
पुलिस ने उस समय दावा किया था कि छापेमारी और उसके बाद की तलाशी के दौरान 2.7 ग्राम कोकीन जैसा पदार्थ, 70 ग्राम गांजा जैसा पदार्थ, एक हुक्का पॉट, विभिन्न हुक्का फ्लेवर, और शराब व बीयर की बोतलें जब्त की गईं.
अपराध शाखा के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, "फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला की रिपोर्ट से पुष्टि हुई है कि छापे के दौरान जब्त किए गए मादक पदार्थ कोकीन, गांजा और एमडी (मेफेड्रोन) थे। हालांकि, डॉ. खेवलकर और अन्य छह आरोपियों के रक्त के नमूने में मादक पदार्थ के तत्व नहीं मिले। उनके रक्त में इन पदार्थों का कोई अंश नहीं पाया गया.
पुणे की एक अदालत ने 25 सितंबर को खेवलकर और दो अन्य को जमानत दे दी थी.