मिजोरम रेल संपर्क : दिल्ली जाने वाली राजधानी ट्रेन और नगालैंड कार्गो को मिल रही है अच्छी प्रतिक्रिया

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 02-10-2025
Mizoram Rail Connectivity: Delhi-bound Rajdhani train and Nagaland Cargo getting good response
Mizoram Rail Connectivity: Delhi-bound Rajdhani train and Nagaland Cargo getting good response

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली 

 
बैराबी-सैरांग रेलवे लाइन ने अपनी शुरुआत के एक महीने के भीतर ही 'उल्लेखनीय परिणाम' दिखाए हैं, जिसमें दिल्ली तक राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन और नगालैंड तक मालगाड़ी को जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है। रेल मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी.
 
बैराबी-सैरांग रेलवे लाइन मिजोरम को देश के शेष हिस्सों से जोड़ती है.
 
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस रेलवे लाइन से दिल्ली जाने वाली पहली राजधानी एक्सप्रेस को 13 सितंबर को हरी झंडी दिखाकर 51.38 किलोमीटर लंबी बैराबी-सैरांग रेलवे लाइन का उद्घाटन किया था.
 
रेल मंत्रालय की ओर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया, ‘‘मिजोरम में बैराबी-सैरांग रेलवे लाइन के चालू होने और नगालैंड में मोल्वोम से माल ढुलाई परिचालन शुरू होने के बाद रेलवे को यात्रियों और माल ग्राहकों दोनों से उत्साहजनक प्रतिक्रिया मिली है.’’
 
इसमें कहा गया है कि नयी रेलवे लाइन स्थानीय उत्पादों के लिए बेहतर बाजार पहुंच का वादा करती है, साथ ही यह व्यापार और रोजगार के नए अवसर भी प्रदान करती है.
 
रेल मंत्रालय ने कहा, ‘‘परिचालन के कुछ ही सप्ताहों में यात्री और माल ढुलाई सेवाओं ने उल्लेखनीय परिणाम दिखाए हैं, जो रेलवे में लोगों की आकांक्षाओं और विश्वास को दर्शाते हैं। रेलवे वृद्धि और विकास की जीवन रेखा है.