Himachal Pradesh: Nadda on a three-day visit to Bilaspur, attends Vijayadashami celebrations
आवाज द वॉयस/नई दिल्ली
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा बृहस्पतिवार को तीन दिवसीय दौरे पर हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर पहुंचे।
नड्डा ने बाबा नाहर सिंह बाजिया मंदिर में पूजा-अर्चना की तथा विजयादशमी के अवसर पर गोबिंद सागर झील में देवी दुर्गा की मूर्ति के विसर्जन में भी भाग लिया.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने संवाददाताओं से कहा कि देवी दुर्गा शक्ति की प्रतीक हैं और विजयादशमी असत्य पर सत्य तथा अधर्म पर धर्म की जीत का प्रतीक है।
भाजपा अध्यक्ष ने महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की।
उन्होंने कहा कि खादी ने भारत के स्वतंत्रता संग्राम में प्रमुख भूमिका निभाई है और ''हम हमेशा इसके विस्तार और लोकप्रियता के लिए काम करेंगे।''