महाराष्ट्रः आषाढ़ी एकादशी और बकरीद एक दिन, मुस्लिम समुदाय नहीं देगा कुर्बानी

Story by  मुकुंद मिश्रा | Published by  [email protected] | Date 24-06-2023
महाराष्ट्रः आषाढ़ी एकादशी और बकरीद एक दिन, मुस्लिम समुदाय न
महाराष्ट्रः आषाढ़ी एकादशी और बकरीद एक दिन, मुस्लिम समुदाय न

 

छत्रपति संभाजीनगर. महाराष्ट्र में छत्रपति संभाजीनगर के वालुज कस्बे में आषाढ़ी एकादशी के दिन पड़ने वाले बकरीद के मौके पर स्थानीय मुस्लिम समुदाय के लोगों ने कुर्बानी नहीं देने करने का निर्णय लिया है, जिसकी बहुत प्रशंसा की जा रही है.

छत्रपति संभाजीनगर के वालुज पुलिस ने यहां के पंढरपुर में विट्ठल रुक्मिणी मंदिर में शांति समिति की बैठक बुलाई थी. इस मौके पर हुई बैठक में मुस्लिम समुदाय की ओर से बकरीद पर कुर्बानी नहीं देने का अहम फैसला लिया गया.

इस साल आषाढ़ी एकादशी और बकरीद पूरे महाराष्ट्र में एक ही दिन 29 जून को है और भगवान विट्ठल की आराधना की जाती है. वालुज क्षेत्र के मुस्लिम समुदाय के लोगों ने हिंदू-मुस्लिम एकता की मिसाल पेश करते हुए इस दिन के बजाय दूसरे या तीसरे दिन बकरे की कुरबानी देने का महत्वपूर्ण निर्णय लिया है. आषाढ़ी एकादशी के दिन जिले भर से लाखों श्रद्धालु सुबह से ही पंढरपुर गांव में स्थित मंदिर में दर्शन के लिए आते हैं.

 


ये भी पढ़ें :  Islamic Jurisprudence Academy of India: इज्तिहाद की राह पर लंबी यात्रा

 

ये भी पढ़ें :  मोबाइल, सोशल मीडिया, सर्फिंग इंजन जैसे मुद्दे पर इज्तिाहाद में ओआईसी निभा सकता है अहम भूमिका

 

ये भी पढ़ें : भारतीय मुसलमानों के लिए मजहबी ख्याल की restructuring और ijtihad क्यों जरूरी है?

 

ये भी पढ़ें :  जानिए कब क्या होता है हज में , अब तक कितने हज यात्री पहुंचे सऊदी अरब ?