आवाज द वॉयस/नई दिल्ली
विमानन कंपनी इंडिगो ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह 26 अक्टूबर से कोलकाता से चीन के ग्वांगझू के लिए उड़ानें फिर से शुरू करेगी.
वर्ष 2020 की शुरुआत तक दोनों देशों के बीच सीधी उड़ानें चालू थीं। कोरोना वायरस महामारी के कारण सेवाएं निलंबित कर दी गईं. पूर्वी लद्दाख सीमा विवाद के मद्देनजर ये सेवाएं बाद में भी निलंबित रहीं.
इंडिगो ने एक बयान में कहा, ‘‘26 अक्टूबर से कोलकाता से चीन के ग्वांगझू के लिए दैनिक सीधी उड़ानें फिर से शुरू की जाएंगी.
इंडिगो जल्द ही दिल्ली और ग्वांगझू के बीच भी सीधी उड़ानें शुरू करेगी.
नागर विमानन मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को कहा कि भारत और चीन अक्टूबर 2025 के अंत तक शीतकालीन कार्यक्रम के अनुरूप सीधी हवाई सेवाएं फिर से शुरू कर देंगे.
मंत्रालय ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘यह द्विपक्षीय संबंधों को सामान्य बनाने के व्यापक प्रयासों के तहत नागर विमानन अधिकारियों के बीच निरंतर तकनीकी-स्तर की बातचीत का परिणाम है.’