आवाज द वॉयस/नई दिल्ली
जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में ड्यूटी के दौरान एक जवान की मृत्यु हो गई. सेना ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी.
श्रीनगर स्थित सेना की चिनार कोर ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर कहा, ‘‘कुपवाड़ा जिले में ड्यूटी निभाते समय बहादुर हवलदार इकबाल अली के सर्वोच्च बलिदान का चिनार कोर सम्मान करती है। उनका साहस और समर्पण हमें हमेशा प्रेरित करता रहेगा.
सेना ने कहा कि चिनार के योद्धा सैनिक की वीरता और बलिदान को सलाम करते हैं.
सेना ने कहा, ‘‘हम शोक संतप्त परिवार के साथ एकजुटता से खड़े हैं और उनके कल्याण के लिए प्रतिबद्ध हैं.