आवाज द वॉयस/नई दिल्ली
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, ओडिशा के राज्यपाल हरि बाबू कंभमपति, मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी और विपक्ष के नेता नवीन पटनायक ने बृहस्पतिवार को राज्य के पश्चिमी भागों में मनाए जाने वाले कृषि आधारित त्योहार ‘नूआंखाइ’ के अवसर पर लोगों को शुभकामनाएं दीं.
‘नूआंखाइ’ का अर्थ है ‘नया चारा’। यह मूल रूप से ओडिशा के पश्चिमी जिलों में मनाया जाने वाला एक कृषि आधारित त्योहार है जिसमें साल की पहली फसल किसी देवी को अर्पित की जाती है तथा बड़े-बुजुर्गों का आशीर्वाद लिया जाता है.
ओडिशा से ताल्लुक रखने वालीं राष्ट्रपति मुर्मू ने अपने गृह राज्य के लोगों के साथ ही सभी देशवासियों को इस अवसर पर हार्दिक बधाई दी.
राष्ट्रपति ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘कृषि आधारित लोकपर्व नूआंखाइ के अवसर पर मेरी ओर से समस्त देशवासियों, विशेषकर ओड़िशावासियों को हार्दिक बधाई। यह त्योहार कृषि के प्रति सम्मान और किसानों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने का पावन अवसर है। यह सद्भाव और आत्मीयता का प्रतीक है। मेरी शुभकामना है कि नूआंखाइ सभी के जीवन को सुख, शांति और समृद्धि से परिपूर्ण करे.’’
राज्यपाल ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘पश्चिमी ओडिशा के लोकपर्व नूआंखाइ के अवसर पर राज्य के लोगों को मेरी हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं। माता समलेई के आशीर्वाद से सभी का जीवन खुशियों और समृद्धि से भर जाए.
मुख्यमंत्री माझी ने भी राज्य के लोगों को शुभकामनाएं दीं और कहा, ‘‘हमारी संस्कृति, समृद्धि और एकता का प्रतीक है नूआंखाइ। मैं आपको बधाई देता हूं और नमन करता हूं... नई उम्मीदें लेकर आया यह नूआंखाइ आपके जीवन को सुख, शांति और समृद्धि से भर दे, यही मैं दिल से प्रार्थना कर रहा हूं.
विपक्ष के नेता नवीन पटनायक ने भी लोगों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं और एक वीडियो संदेश में कहा, ‘‘शुभ नूआंखाइ त्योहार की पूर्व संध्या पर, मैं ओडिशा के लोगों को ‘नूआंखाइ जुहार’ की शुभकामनाएं देता हूं.