मोदी करेंगे अगली क्वाड बैठक की मेजबानी, ऑस्ट्रेलियाई पीएम ने जताई उम्मीद

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 27-10-2025
Modi will host the next Quad meeting, Australian PM expresses hope.
Modi will host the next Quad meeting, Australian PM expresses hope.

 

कुआलालंपुर

ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज ने उम्मीद जताई है कि क्वाड (Quad) देशों की अगली बैठक अगले साल की पहली तिमाही में आयोजित की जाएगी। उन्होंने इस चार देशों के समूह — भारत, अमेरिका, जापान और ऑस्ट्रेलिया — को एक “महत्वपूर्ण मंच” बताया।

इस वर्ष भारत को क्वाड शिखर सम्मेलन की मेजबानी करनी थी, लेकिन जापान में जारी राजनीतिक अस्थिरता और भारत-अमेरिका संबंधों में हालिया तनाव के कारण अब यह बैठक वर्ष के अंत तक होने की संभावना नहीं है।

अल्बनीज ने रविवार को दक्षिण-पूर्व एशियाई राष्ट्रों के संगठन (आसियान) शिखर सम्मेलन के इतर एक संवाददाता सम्मेलन में कहा,“क्वाड हमारे लिए एक अहम मंच है, जो ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका, जापान और भारत के बीच सहयोग का एक मज़बूत जरिया है।”

उन्होंने आगे कहा,“मुझे उम्मीद है कि अगले साल की पहली तिमाही में क्वाड बैठक होगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस बैठक की मेजबानी करेंगे।”क्वाड के भविष्य और इस वर्ष बैठक न होने की संभावना पर पूछे गए सवाल के जवाब में अल्बनीज ने कहा कि यह “शिखर सम्मेलनों के लिहाज से बेहद व्यस्त समय” है। उन्होंने बताया कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी इस दौरान एशिया के तीन देशों के दौरे पर हैं।

ट्रंप फिलहाल आसियान शिखर सम्मेलन में भाग लेने मलेशिया पहुंचे थे और वहाँ से जापान रवाना हो गए। जापान से वे दक्षिण कोरिया जाएंगे, जहाँ एशिया-प्रशांत आर्थिक सहयोग (APEC) शिखर सम्मेलन के दौरान उनकी चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग से मुलाकात तय है।

इससे पहले अगस्त में खबरें आई थीं कि ट्रंप अब इस साल क्वाड बैठक के लिए भारत नहीं आएंगे, जिससे यह संकेत मिला था कि दोनों देशों के रिश्तों में ठंडक आ गई है।ट्रंप सरकार द्वारा भारतीय वस्तुओं पर 50 प्रतिशत शुल्क लगाने के बाद से नई दिल्ली और वाशिंगटन के बीच तनाव बढ़ा है। भारत ने इस कदम को “अनुचित, अन्यायपूर्ण और अविवेकपूर्ण” बताते हुए कड़ा विरोध जताया है।