विश्व रेडियो दिवसः रेडियो का नया अवतार है पॉडकास्टिंग

Story by  मंजीत ठाकुर | Published by  [email protected] | Date 13-02-2023
पॉडकास्टिंग का है जमाना
पॉडकास्टिंग का है जमाना

 

मंजीत ठाकुर

आज विश्व रेडियो दिवस है. हर साल 13 फरवरी को दुनियाभर में विश्व रेडियो दिवस मनाया जाता है. बेशक हिंदुस्तान जैसे देश में संचार के माध्यम के तौर पर रेडियो की भूमिका के बारे में कुछ कहना कम ही होगा.

भारत के भौगोलिक फैलाव में लगभग 97 फीसद इलाके में रेडियो सिग्नलों की पहुंच है. समाचारों से लेकर गीतों और विविध विषयों पर कार्यक्रम आकाशवाणी के जरिए भारत में होता रहा है. लेकिन बदलते वक्त के साथ एफएम सेवा भी शुरू हुई,

हालांकि, इमरजेंसी हालात में रेडियो का महत्व बढ़ जाता है. ऐसे में विश्व रेडियो दिवस को मनाने का उद्देश्य दुनिया भर के युवाओं को रेडियो की आवश्यकता और महत्व के प्रति जागरूक करना है.

सूचना फैलाने के लिए सबसे शक्तिशाली और सस्ते माध्यम के तौर पर रेडियो को जाना जाता है. विश्व रेडियो दिवस की शुरुआत साल 2011 में की गई थी. साल 2010 में स्पेन रेडियो अकादमी ने 13 फरवरी को विश्व रेडियो दिवस मनाने के लिए पहली बार प्रस्ताव दिया था. साल 2011 में यूनेस्को के सदस्य देशों ने इस प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया और 13 फरवरी को विश्व रेडियो दिवस मनाने की घोषणा की.

World Radio Day

बाद में साल 2012 में संयुक्त राष्ट्र महासभा ने भी इसे अपना लिया. फिर उसी साल 13 फरवरी को पहली बार यूनेस्को ने विश्व रेडियो दिवस मनाया.

रेडियो को आप अगर ध्वनि के रूप में माने तो इसके विभिन्न फ्रीक्वेंसी पर प्रसारित किए जाने के अलावा इक्कीसवीं सदी में एफएम रेडियो का चलन बढ़ा. लेकिन उसको चुनौती देने के लिए अब आ गया है पॉडकास्ट. हमारी रोजमर्रा की जिंदगी में इंटरनेट की धमक पर सवार ऑडियो माध्यम है पॉडकास्ट. इसका काम भी वही है जो शॉर्टवेव, मीडियम वेव या लॉन्ग वेव पर रेडियो करता था और बाद में एफएम रेडियो करने लगा.

पिछले कुछ समय से इंटरनेट का जिस तरह से विकास हुआ है वह अद्भुत है. जो इंटरनेट पहले महज टेक्स्ट के रूप में था अब वह मल्टीमीडिया यानी टेक्स्ट, ऑडियो, इमेजेज और वीडियो के साथ ऑडियो बुक में बदल चुका है.

 

नए जमाने का रेडियो है पॉडकास्ट

2005 में जब एपल (Apple) ने अपने आइ-ट्यून्स ऐप को अपडेट करके उसमें पॉडकास्ट (पॉडकास्ट) का फीचर लॉन्च किया तब से भारत में भी धीरे धीरे पॉडकास्टिंग का विकास शुरू हुआ.

भारत में आज के समय में ऑडियो (Audio) के माध्यम से किसी टॉपिक को सुनना इतना बढ़ गया है की अमेरिका और चीन के बाद भारत ऑडियो प्लेटफॉर्म्स में तीसरे नंबर पर पहुच गया है.

इंटरनेट ने बदल दी ऑडियो प्रसारण की दुनिया

पॉडकास्ट और ऑडियोबुक

पॉडकास्ट (पॉडकास्ट) यानि किसी विषय को ऑडियो फॉर्मेट में इन्टरनेट पर प्रसारित किया जाने वाला आर्टिकल होता है. जिसे स्मार्टफोन या कंप्यूटर की मदद से सुना जा सकता है. पॉडकास्ट प्रसारित करने वाले व्यक्ति को पॉडकास्टर कहा जाता है.

पॉडकास्ट और ऑडियो बुक्स एक ही प्रकार के डिजिटल ऑडियो फाइल्स होती है जिन्हें हम ऑनलाइन अथवा पॉडकास्टिंग ऐप के जरिये अपने स्मार्टफोन्स पर आसानी से सुन सकते है.

असल में पॉडकास्ट एक क्रमबद्ध एपिसोड की तरह ऑडियो कंटेंट होता है. इसका प्रोडक्शन उसी तरीके से होता है जैसे रेडियो प्रोग्रामिंग की जाती है. 

किसी पॉडकास्ट को प्रसारित करने और सुनने के लिए एक स्मार्टफोन और मोबाइल एप्लीकेशन की आवश्यकता होती है.

आपको इन्टरनेट पर ऐसे कई पॉडकास्ट सर्विस उपलब्ध है जहाँ पर आप खुद भी अपना पॉडकास्ट अपलोड कर सकते हैं. अगर आप पॉडकास्ट सुनना चाहते है तो किसी भी पॉडकास्ट मोबाइल एप्प को अपने फ़ोन में डाउनलोड करके सुन सकते है.

पॉडकास्ट का मतलब क्या होता है?

पॉडकास्ट शब्द मुख्यतः दो शब्दों पॉड (POD) और ब्रॉडकास्ट (Broadcast) से मिलकर बना है. यहाँ POD का मतलब “Playable on Demand” होता है और Broadcast का मतलब “प्रसारण” होता है. यानि आप On-Demand कंटेंट सुन सकते है.

पॉडकास्टिंग क्या है?

रेडियो या दीगर इंटरनेट सेवाओं द्वारा आडियो के रूप में जो भी सामग्री प्रकाशित की जाती है उसे पॉडकास्टिंग कहा जाता है. कुछ ऐसे पॉडकास्ट प्लेटफॉर्म हैं जो इन दिनों काफी जोर हैः

•        Anchor.fm

•        iPod

•        Mobile App

•        Website

•        Portable Media Players

•        YouTube Channel

कई ऐसे लोग है जो यूट्यूब चैनल्स के माध्यम से पॉडकास्टिंग करते है. और कई ऐसे ब्लॉगर है जो अपने ब्लॉग पोस्ट को पॉडकास्टिंग करते हैं.

पॉडकास्ट कैसे काम करता है?

दशको पहले रेडियो ही एक ऐसा साधन था जिसके द्वारा आवाज़ को रिकॉर्ड करके लोगो तक सन्देश को पहुचाया जाता था. ऐसे में आम लोगो तक रेडियो प्रोग्राम को पहुँचाना बहुत ही मुश्किल होता था. साथ इसको चलने के लिए काफी खर्च भी होता था जो आम इंसान की पहुंच से बाहर होता है.

लेकिन जब से इन्टरनेट का चलन बढ़ा है उसके बाद रेडियो प्रोग्राम चलाना बहुत ही आसान हो गया है. क्योकि इसके माध्यम से कोई भी आम इंसान भी अपनी आवाज को लोगों तक पहुंचा सकता है.

जिस तरह आप सोशल मीडिया के जरिये अपनी बात को लाखो लोगो तक पंहुचा सकते है ठीक उसी तरह पॉडकास्टिंग के जरिये अपनी आवाज़ को लाखो लोगो तक पंहुचा सकते हैं.

पॉडकास्ट बनाने के लिए आपको इन्टरनेट पर उपलब्ध किसी भी पॉडकास्ट प्लेटफार्म में लॉग इन करना होता है. उसके बाद आप अपने रुचि अनुसार कॉमेडी, स्टोरी, ज्ञान, प्रेरणा, आदि जैसे विषयों पर ऑडियो बनाकर अपलोड करना होता है.

इसके बाद आपके बनाये हुए पॉडकास्ट ऑडियो को पॉडकास्टिंग प्लेटफार्म प्रसारित करता है. पॉडकास्टिंग सर्विस प्रोवाइडर अपने यूजर को कंप्यूटर, मोबाइल, ऑडियो प्लेयर, पर ऑडियो फाइल डाउनलोड करने और सुनाने की सुविधा उपलब्ध करवाता है.

जिन लोगो को पॉडकास्टिंग सुनना पसंद है वे लोग अपने पसंद के पॉडकास्ट को सुनते है. अगर यूजर के पास समय नहीं होता है तो वह पॉडकास्ट को अपने मोबाइल डिवाइस या कंप्यूटर में डाउनलोड करके बाद में सुन सकता है.

पॉडकास्ट कैसे इस्तेमाल करें?

भारत के मुकाबले अमेरिका में पॉडकास्ट का इस्तेमाल बहुत ज्यादा होता है. जबकि भारत में पिछले कुछ वर्षों में पॉडकास्ट का इस्तेमाल ज्यादा होने लगा है. इसकी लोकप्रियता का सबसे बड़ा कारण यह है कि इसका उपयोग करना उपयोगकर्ता के लिए जितना आसान है, उतना ही एक क्रिएटर के लिए भी आसान है.

पॉडकास्ट कैसे सुने?

अगर आपके पास एक स्मार्टफोन और इन्टरनेट कनेक्शन है तो आप पॉडकास्ट को आसानी से सुन सकते है. इसका उपयोग करना बिलकुल फ्री है. पॉडकास्ट सुनाने के लिए आपको अपने स्मार्टफोन में प्ले स्टोर से एक पॉडकास्ट ऐप को डाउनलोड करना होता है.

पॉडकास्ट सुनाने के लिए आप खबरी ऐप, स्पॉटिफाइ,गूगल पॉडकास्ट, ऐपल पॉडकास्ट, आदि जैसे कई पोपुलर एप्प उपलब्ध है जिन्हें डाउनलोड कर सकते हैं.

इसके अलावा आप डेस्कटॉप या लैपटॉप का इस्तेमाल करके भी पॉडकास्ट को सुन सकते है. इसके लिए आपको गूगल पॉडकास्ट, ऐपल पॉडकास्ट, स्पॉटिफाइ, आदि जैसे वेबसाइट पर विजिट कर सकते है.

पॉडकास्टिंग कैसे शुरू करें?

पॉडकास्टिंग शुरू करने के लिए आपके पास कंप्यूटर या स्मार्टफोन और नेट कनेक्शन की जरूरत होती है. अगर आपके पास ये सभी साधन उपलब्ध है तो पॉडकास्ट शुरू करने के लिए एक पॉडकास्टिंग प्लेटफार्म चाहिए.

आजकल बहुत सारे पॉडकास्टिंग प्लेटफॉर्म हैं जिनमें आप साइन अप कर सकते है. कुछ ऐसे पॉपुलर पॉडकास्टिंग वेबसाइट नाम बता रहें है. जिनके साथ आप पॉडकास्टिंग शुरू कर सकते हैं.

• Anchor.fm

• Speaker.com

• Spotify

• Podbean.com

• Khabari.com

• Aawaz.com

• Audiomatic.com

• Apple पॉडकास्ट

• Google पॉडकास्ट

• Headfone

• Cast Box

आपको जो भी वेबसाइट या मोबाइल एप्प अच्छा लगे उसके साथ आप पॉडकास्टिंग शुरू कर सकते है. लैपटॉप या कंप्यूटर की तुलना में मोबाइल से पॉडकास्टिंग करना ज्यादा बेहतर होता है. इसके लिए आप Anchor.fm, Khabari App और Spotify एप्प Best विकल्प है. अगर आप iOS यूजर है तो Apple पॉडकास्ट App के साथ पॉडकास्ट शुरू कर सकते है.

अगर आप एक ब्लॉगर हैं और वर्डप्रेस वेबसाइट में ऑडियो का इस्तेमाल करना चाहते है तो आप Seriously Simple Podcating Plugin का इस्तेमाल करके अपनी वेबसाइट में पॉडकास्टिंग शुरू कर सकते है.

इसके अलावा पॉडकास्टिंग के लिए YouTube Channel भी एक बेहतर विकल्प है. जिस पर आप मोबाइल से YouTube Channel बनाकर पॉडकास्टिंग शुरू कर सकते है.

 

पॉडकास्ट किस विषय (Topic) पर बनायें?

पॉडकास्ट किस विषय पर बनाये यह सवाल हर किसी के मन होता है. पॉडकास्टिंग हमेशा उसी विषय पर करना चाहिए जिस विषय में आपको जानकारी और रुचि ज्यादा हो. जिन विषयों को लोग बहुत ज्यादा सुनना पसंद करते हैं वे हैं.

• News

• Motivation

• Story

• Knowledge

• General Knowledge

• Current Affaire

• Talk shows

• True Crime

• Investigative Journalism

• Comedy पॉडकास्ट

• Discuss Specific Group

• Travel पॉडकास्ट

• Politics

• Technical पॉडकास्ट

• Teaching पॉडकास्ट

इसके अलावा भी कई तरह के Topic हो सकते हैं. जिन विषयों के साथ पॉडकास्ट शुरू कर सकते हैं.

पॉडकास्टिंग से पैसे कैसे कमाएं?

पॉडकास्टिंग, ऑनलाइन पैसे कमाने का एक बेहतरीन तरीका है. जिस तरह आप YouTube से पैसे कमा सकते है उसी तरह पॉडकास्टिंग करके कई लोग लाखो रुपये कमा रहे हैं.

मौजूदा दौर में पॉडकास्टिंग से पैसे कमाना बहुत ही आसान है. क्योकि पॉडकास्टिंग करने के लिए आपको ज्यादा इन्वेस्टमेंट की जरूरत नहीं होती है. इसमें केवल आपको एक स्मार्टफोन और माइक की जरूरत होती है.

ये दोनों साधन अगर आपके पास है तो आप किसी पॉडकास्टिंग प्लेटफार्म पर खुद को रजिस्टर्ड करके पॉडकास्टिंग कर सकते है.

इन्टरनेट पर ऐसे कई पॉडकास्टिंग सर्विस प्रोवाइडर है जहाँ अपना चैनल खोलकर अपने कंटेंट को रिकॉर्ड करके लोगो तक शेयर कर सकते है. इसके बाद पॉडकास्टिंग प्लेटफार्म आपके शेयर किये कंटेंट को कितने लोगो ने सुना या प्ले किया उसके हिसाब से आपको पैसे भुगतान करते है.

अगर आपके सुनाने वालो की संख्या ज्यादा है तो आपको स्पॉन्सर्स भी मिल जाते हैं जिसके जरिये आप और अधिक पैसे कमा सकते है.