इंदौर की पहचान है पोहा : कैलाश विजयवर्गीय

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 07-06-2024
Kailash Vijayvargiya eat Poha
Kailash Vijayvargiya eat Poha

 

इंदौर. मध्य प्रदेश की व्यापारिक नगरी इंदौर की एक पहचान पोहा भी है. विश्व पोहा दिवस पर सभी अपने तरह से पोहा का आनंद ले रहे हैं. राज्य सरकार के नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने पोहा का आनंद लिया और कहा कि इंदौर की पहचान ही पोहा है, जो सामाजिक समरसता को भी बढ़ाता है.

आज शुक्रवार को विश्व पोहा दिवस है. इस मौके पर हर इंदौरवासी अपने तरह से अपने विचार व्यक्त कर रहा है और पोहे का आनंद उठा रहा है.

इस मौके पर राज्य सरकार के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने भी पोहा का आनंद लिया और एक्स पर लिखा, "इंदौर की पहचान है पोहा. आज विश्व पोहा दिवस है, यानी इंदौर का दिवस है. पोहा सिर्फ एक खाद्य पदार्थ भर नहीं, यह शरीर के लिए भी गुणकारी होता है. इंदौर में तो पोहा सामाजिक समरसता को भी बढ़ाता है." उन्होंने आगे लिखा, "इसी अवसर पर आज राजवाड़ा पर आयोजित पोहा पार्टी में सहभागिता कर स्नेही जनों से भेंट की." 

इस मौके पर महापौर पुष्यमित्र भार्गव, विधायक रमेश मेंदोला, गोलू शुक्ला सहित बड़ी संख्या में स्वजनों की उपस्थिति रही. राजवाड़े पर रमेश मेंदोला मित्र मंडल ने पोहा दिवस पर रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन भी किया. इस मौके पर गीत संगीत की धूम तो रही, साथ में लोगों ने पोहा का भी स्वाद चखा और इस मौके का आनंद उठाया.

हम आपको बता दें कि सिर्फ इंदौर ही नहीं, बल्कि पूरे मालवा में सुबह के नाश्ते का हिस्सा है पोहा और यहां तो सुबह से लेकर देर रात तक पोहे की दुकान सजी रहती है. बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन सहित वे सार्वजनिक स्थल जहां पर लोगों की रात भर आवाजाही रहती है, उन स्थानों पर चाय के साथ पोहा जरूर मिलता है. पोहा को यहां के लोग अपने-अपने तरह से खाते हैं. कोई नमकीन मिलाकर खाता है तो कोई सब्जी मिलकर पोहे का आनंद लेता है. 

 

ये भी पढ़ें :   डॉ. भुवनेश्वर डेका ने की असमिया मुस्लिमों के ‘ जिकिर’ और ’ जरी ’ पर पीएचडी
ये भी पढ़ें :   हज 2024: मस्जिद अल-हराम में इन वस्तुओं को ले जाने पर रोक, जानिए क्यों?
ये भी पढ़ें :   दूसरों की कमियों को छिपाना सुन्नत