October 31: Then-Prime Minister Indira Gandhi is assassinated by her bodyguards.
                                
                                    
	आवाज द वॉयस/नई दिल्ली
	
	
	 
	 भारत के इतिहास में 31 अक्टूबर की तारीख देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या के दिन के तौर पर दर्ज है।
	
	
	अपने फौलादी इरादों के लिए विख्यात और बड़े से बड़ा फैसला बेखौफ लेने वाली देश की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की 31 अक्टूबर की सुबह उनके अंगरक्षकों ने हत्या कर दी थी।
	 
	इंदिरा गांधी ने 1966 से 1977 के बीच लगातार तीन बार देश की बागडोर संभाली और उसके बाद 1980 में दोबारा इस पद पर पहुंचीं और 31 अक्टूबर 1984 को पद पर रहते हुए ही उनकी हत्या कर दी गई।
	 
	31 अक्टूबर 2020 को जेम्स बॉंड श्रृंखला की पहली फिल्म में जेम्स बॉंड का किरदार निभा कर लोगों के दिलों पर राज करने वाले दिग्गज अभिनेता शॉन कॉनेरी का 90 वर्ष की आयु में बहामास में निधन हो गया। अपने पांच दशक के कैरियर में उन्होंने कई मशहूर फिल्मों में काम किया था।