गोवा के मुस्लिम बुद्धिजीवी और उलेमा बोले-हमें बीजेपी, आरएसएस के नाम पर डराया गया

Story by  मलिक असगर हाशमी | Published by  [email protected] | Date 06-01-2023
गोवा के मुस्लिम बुद्धिजीवी और उलेमा बोले-हमें बीजेपी, आरएसएस के नाम पर डराया गया
गोवा के मुस्लिम बुद्धिजीवी और उलेमा बोले-हमें बीजेपी, आरएसएस के नाम पर डराया गया

 

आवाज द वॉयस /गोवा 

गोवा में मुस्लिम उलेमा और बुद्धिजीवियों के एक तबके ने नरेंद्र मोदी सरकार के बेहतरीन काम की तारीफ की. कहा कि सरकार के पक्ष में एक नई तहरीक चलाने की जरूरत है. साथ ही  आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के भाषणों, बरतावों व व्यवहारों की तारीफ की गई. कहा गया  कि हमें बेवजह आरएसएस और बीजेपी के नाम पर वर्षों डराया गया.

यह बातें यहां मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के मुख्य संरक्षक के साथ हुई अहम विचार मंथन के दौरान कही गईं. इस बारे में मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी शाहिद सईद ने बताया कि बैठक ऐतिहासिक रही.संघ और मुस्लिम वार्ताकारों के बीच अहम मसलों पर एक राय बनी.
Muslim Rashtriya Manch meeting with RSS leader Indresh Kumar in Goa
मीडिया प्रभारी ने बताया कि उल्लेमाओं और मुस्लिम बुद्धिजीवियों ने मंच के मुख्य संरक्षक इंद्रेश कुमार को बड़े ही तवज्जो से सुना. इस मौके पर इस्लाम में देश की मोहब्बत और जज्बातों को लेकर कुरान, हदीस और हजरत मोहम्मद साहब ने क्या फरमाया है इस पर गंभीरता से चर्चा हुई. इंद्रेश कुमार ने वतन परस्ती, विरासत और साझे देश की बात रखी. वहीं उलेमाओं और मुस्लिम बुद्धिजीवियों ने कहा कि बीजेपी,आरएसएस के बारे में गुमराह किया गया है.
 
संघ नेता ने कहा कि मालिक ने इंसान की पहचान या तो किरदार से बनाई है या फिर वतन स. किरदार अच्छा तो हम अच्छे, किरदार बुरा तो हम बुरे. उन्होंने अपनी बातें रखते हुए कहा कि, इस्लाम में कहा गया है कि मां के कदमों में जन्नत है और हुब्बुल वतनी निस्फुल ईमान!! इसे और अधिक समझाते हुए इंद्रेश कुमार ने कहा कि हम सब युगों से हिंदुस्तान के हिंदुस्तानी, भारत के भारतीय और इंडिया के इंडियन हैं. यानि नेशन फर्स्ट, नेशन लास्ट एंड नेशन इन बिटवीन.
 
मुस्लिम उलेमाओं, मौलानाओं और बुद्धिजीवियों ने बुधवार की शाम वरिष्ठ आरएसएस नेता इंद्रेश कुमार के साथ अहम बैठक के बाद एक स्वर में कहा कि देश में  बेहतरीन सरकार है जिसने यह साबित कर दिया  कि जिस बीजेपी और आरएसएस के बारे में हमें वर्षों से डराया धमकाया गया. 
 
उलेमाओं ने कहा कि सच तो यह है कि सरकार की तरफ से जितनी भी स्कीमें चली हैं उसका फायदा सभी को हुआ है. मौजूद उलेमाओं और बुद्धिजीवियों ने एक स्वर में कहा कि हम मुसलमानों को आगे बढ़ कर बीजेपी और इस हुकूमत पर भरोसे के लिए तहरीक चलानी चाहिए. 
गोवा बैठक में मौलाना हसबुद्दीन, मौलाना अली मुर्तजा, मोहम्मद महमूद आलम, गुलाम नबी, मोहम्मद फैज, गोवा बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के उपाध्यक्ष समीर शेख समेत अनेक गणमान्य व्यक्तियों ने शिरकत की.