लीसेस्टर में मुस्लिम शख्स ने कैसे बचाई राम केशवाल की जान ?

Story by  मलिक असगर हाशमी | Published by  [email protected] | Date 30-09-2022
लीसेस्टर में मुस्लिम शख्स ने कैसे बचाई राम केशवाल की जान ?
लीसेस्टर में मुस्लिम शख्स ने कैसे बचाई राम केशवाल की जान ?

 

आवाज द वॉयस/ नई दिल्ली

ब्रिटिश शहर लीसेस्टर में पाकिस्तान और भारत के एशिया कप मैच के बाद मुस्लिम-हिंदू समुदायों के बीच तनाव बना हुआ है. झड़पों में दोनों समूहों के कई लोग अब तक घायल हो चुके हैं.लीसेस्टर में संघर्ष 28 अगस्त को एशिया कप के पाकिस्तान-भारत मैच के बाद शुरू हुआ, जब पाकिस्तानी और भारतीय नागरिक आमने-सामने हो गए.इन हिंसक घटनाओं के दौरान एक कहानी भी सामने आई है जिसमें एक मुस्लिम शख्स ने दंगों के दौरान एक हिंदू शख्स की जान बचाई.

कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें एक समूह को सफेद वाहन में बैठे एक व्यक्ति को घेर कर उस पर हमला करते देखा जा सकता है.कार में बैठे व्यक्ति की पहचान राम केशवाल के रूप में हुई, जिस पर मुसलमानों के एक नाराज समूह ने उन्हें कुचलने का आरोप लगाया.

जब राहगीरों ने राम केशवाल को कार से बाहर निकालने की कोशिश की, तो माजिद ने हस्तक्षेप किया कर उन्हें बचाया. कहा, उसे छोड़ दो, और कार का दरवाजा फिर से बंद कर दिया.इस हमले में राम केशवाल के सिर में चोट आई और टांके भी लगे.

ब्रिटिश मीडिया संगठन स्काई न्यूज के मुताबिक, 17सितंबर की इस घटना के बाद राम केशवाल और माजिद फ्रीमैन का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें उन्हें एक कैफे में बैठे देखा जा सकता है.वीडियो में राम केशवाल कह रहे हैं कि उन्होंने (माजिद) मेरी जान बचाई. इनकी वजह से मैं आज यहां हूं.

माजिद ने स्काई न्यूज का यह वीडियो भी शेयर किया और लिखा, मुझे खुशी है कि वह (राम केशवाल) गंभीर रूप से घायल नहीं हुए.