नई दिल्ली. दिल्ली बीजेपी प्रवक्ता यासिर जिलानी ने डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया पर वार करते हुए कहा है कि आज जब सच का सामना हो रहा है, जब सीबीआई ने पूछताछ के लिए बुलाया है, तो अरविंद केजरीवाल, संजय सिंह और जितने भी आम आदमी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता हैं सभी बौखलाए हुए हैं. उन्होंने कहा कि ये लोग अनर्गल, अनाप-शनाप बातें कर रहे हैं. अगर ये आरोप झूठे हैं तो आप सच का सामना करें, मनीष सिसोदिया को पूछताछ के लिए सीबीआई का सहयोग करना चाहिए, इतना ड्रामा क्यों?
आगे यासिर जिलानी ने कहा कि मनीष सिसोदिया राजघाट पहुंच गए. आप शराब घोटाले के आरोपी हैं, मनीष सिसोदिया राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की समाधि पर पहुंचकर दिल्ली वालों को क्या संदेश देना चाहते हैं? जिलानी ने कहा भ्रष्टाचारी की जगह जेल होती है, न कि राजघाट पर राष्ट्रपिता की समाधि पर. आप बार-बार लोगों को अपना झूठा चेहरा जो दिखा रहे हैं इससे दिल्ली के लोग भी अब ऊब चुके हैं. दिल्ली के लोग भी अब आप से सवाल कर रहे हैं कि अगर आप को पूछताछ के लिए बुलाया गया है तो इतना ड्रामा क्यों? अगर आप अपराधी नहीं हैं तो आप बाहर आ जाएंगे. अगर आप भ्रष्टाचार में लिप्त हैं, अपने गैंग के साथ तो आप को जेल जाना पड़ेगा.
होली स्पेशल ट्रेनों में लगेगा 30 प्रतिशत अधिक किराया
रामचरितमानस पर योगी बोले, ताड़ना का मतलब 'मारने' से नहीं 'देखभाल' से होता
मदीहा पठान: पिता ने घर पर पढ़ाया, गुजरात सेवा आयोग परीक्षा में 10 वां स्थान पाया