प्रधानमंत्री मोदी के 2047 तक विकसित भारत के सपने को साकार करने में युवा अहम : सैनी

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 25-07-2025
Youth is important in realizing PM Modi's dream of a developed India by 2047: Saini
Youth is important in realizing PM Modi's dream of a developed India by 2047: Saini

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली 

 
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने शुक्रवार को कहा कि भारत युवाओं का देश है और वे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 2047 तक ‘विकसित भारत’ के सपने को साकार करने की कुंजी हैं.
 
उन्होंने स्वीकार किया कि यह एक महत्वाकांक्षी लक्ष्य है, लेकिन पूरा विश्वास व्यक्त किया कि युवाओं की ऊर्जा और शक्ति से इसे सफलतापूर्वक प्राप्त किया जाएगा.
 
सैनी कुरुक्षेत्र में ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ अंतरराज्यीय युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम 2025 के समापन समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे.
 
इस अवसर पर युवा सशक्तिकरण एवं उद्यमिता तथा खेल मंत्री गौरव गौतम भी उपस्थित थे.
 
सैनी ने बताया कि कार्यक्रम में 23 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के कुल 600 युवा प्रतिभागियों और प्रतिनिधियों ने भाग लिया. उन्होंने कहा कि इस पहल से युवाओं को एक-दूसरे से जुड़ने, विविध संस्कृतियों को समझने और एक-दूसरे के अनुभवों से सीखने का बहुमूल्य अवसर मिला है.
 
मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘देश भर से युवा यहां आए हैं - कुछ उत्तर से, कुछ दक्षिण से, कुछ पूर्व और पश्चिम से.’’
 
उन्होंने कहा, ‘‘आपकी भाषाएं अलग-अलग हो सकती हैं, आपके खान-पान की आदतें अलग-अलग हो सकती हैं, और आपके लोकगीत और नृत्य अनोखे हो सकते हैं। लेकिन एक चीज़ जो हम सभी को एकजुट करती है, वह है भारतीय के रूप में हमारी पहचान.