आवाज द वॉयस/नई दिल्ली
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री जी. किशन रेड्डी ने बृहस्पतिवार को तेलंगाना में सत्तारूढ़ कांग्रेस से पूछा कि 11 नवंबर को होने वाले जुबली हिल्स विधानसभा उपचुनाव से ठीक पहले मोहम्मद अजहरुद्दीन को अचानक मंत्री क्यों बनाया जा रहा है।
आधिकारिक सूत्रों ने बृहस्पतिवार को बताया कि भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान 31 अक्टूबर को तेलंगाना मंत्रिमंडल में मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं।
केंद्रीय कोयला एवं खदान मंत्री ने यहां संवाददाताओं से कहा, “कांग्रेस पार्टी को लोगों को बताना चाहिए कि वह जुबली हिल्स सीट (2023 के विधानसभा चुनावों के दौरान) पर हारने वाले उम्मीदवार (अजहरुद्दीन) को अचानक मंत्री क्यों बना रही है।
उपचुनाव में अब बस एक हफ्ता बाकी है, ऐसे में अल्पसंख्यकों के प्रति अचानक इतना प्रेम क्यों? किसके फायदे के लिए उन्हें मंत्री बनाया जा रहा है, किसे खुश करने के लिए?”
रेड्डी ने आरोप लगाया कि दरअसल, एआईएमआईएम ही कांग्रेस की आड़ में जुबली हिल्स उपचुनाव लड़ रही है।