वैष्णव ने 76 रेलवे स्टेशनों पर स्थायी यात्री सुविधा केंद्र विकसित करने की योजना को मंजूरी दी

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 30-10-2025
Vaishnav approves plan to develop permanent passenger convenience centres at 76 railway stations
Vaishnav approves plan to develop permanent passenger convenience centres at 76 railway stations

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली 

 
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बृहस्पतिवार को जनरल टिकट वाले यात्रियों की आवाजाही को सुगम बनाने के लिए देश भर के 76 स्टेशनों पर स्थायी यात्री सुविधा केंद्र (होल्डिंग एरिया) विकसित करने की योजना को मंजूरी दे दी।
 
इन स्टेशनों में मुंबई सीएसएमटी, लोकमान्य तिलक टर्मिनस, नागपुर, नासिक रोड, पुणे, दादर, हावड़ा, सियालदह, आसनसोल, भागलपुर, जसीडीह, कानपुर, वीरांगना लक्ष्मी बाई झांसी, मथुरा और आगरा छावनी जैसे स्टेशन शामिल हैं।
 
मंत्रालय की ओर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है, ‘‘देश भर में नियोजित नए सुविधा केंद्र मॉड्यूलर डिजाइन का पालन करेंगे और स्थानीय परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए बनाए जाएंगे। केंद्रीय मंत्री ने निर्देश दिया है कि सभी सुविधा केंद्र 2026 के त्योहारी सीज़न से पहले ही पूरे हो जाने चाहिए।’’
 
इसमें कहा गया है, ‘‘नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधा केंद्र की सफलता के बाद यह निर्णय लिया गया।’’
 
नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर 15 फरवरी को भगदड़ में 18 यात्रियों की मौत के बाद रेल मंत्रालय ने एक स्थायी सुविधा केंद्र के निर्माण का आदेश दिया था।
 
अधिकारियों ने कहा कि नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन ने अपने नए विकसित सुविधा केंद्र (जिसे चार महीने के भीतर पूरा किया गया) की मदद से दिवाली और छठ के दौरान यात्रियों की अत्यधिक भीड़ को प्रबंधित किया।
 
मंत्रालय ने कहा, ‘‘नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधा केंद्र (स्थायी होल्डिंग एरिया) को किसी भी समय लगभग 7,000 यात्रियों को समायोजित करने के लिए डिजाइन किया गया है, जिससे ट्रेन पर सवार होने से पहले आराम और यात्री प्रवाह में काफी वृद्धि हुई है।’’