उत्तराखंड: आईएफएस सुशांत पटनायक के घर से छापे में मिला साढ़े चार करोड़ रुपए कैश

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 08-02-2024
 Sushant Patnaik's house
Sushant Patnaik's house

 

देहरादून. फॉरेस्ट लैंड सकैम मामले में उत्तराखंड के आईएफएस अधिकारी सुशांत पटनायक का नाम सामने आने पर ईडी ने बुधवार को उनके कैनाल रोड स्थित उनके निवास पर छापेमारी की. देर रात तक ईडी की कार्यवाही उनके घर पर जारी रही जिसमें भारी मात्रा में कैश बरामद हुआ.

सुशांत पटनायक के घर पर ईडी की छापेमारी में 4.5 करोड़ कैश मिला, साथ ही 34 करोड़ की चल अचल संपत्ति के भी डॉक्यूमेंट हाथ लगे हैं. पटनायक के घर पर कैश मिलने के बाद टीम को नोट गिनने के लिए मशीन बुलानी पड़ी. जब कैश काउंट खत्म हुआ तो रकम साढ़े चार करोड़ रुपए निकली.

साथ ही उनके घर से कुछ लिफाफे भी मिले जिसमें कैश थे, जिनमें कुछ आईएफएस अधिकारियों और रेंजरों के नाम लिखे हुए थे. आपको बता दें कि ईडी ने बुधवार को कांग्रेस नेता हरक सिंह के घर पर भी छापेमारी की थी. इसके साथ ही 16 ठिकानों पर एक साथ ये कार्यवाही की गई थी.

उत्तराखंड के वरिष्ठ आइएफएस अधिकारी व वन मुख्यालय से संबद्ध सुशांत पटनायक व पेड़ कटान में आरोपी सेवानिवृत्त प्रभागीय वनाधिकारी (डीएफओ) किशन चंद के हरिद्वार के आवास पर भी छापा पड़ा था. 

 

ये भी पढ़ें :  उत्तराखंड के Uniform Civil Code में क्या है ?
ये भी पढ़ें :   मिलिए जयपुर के रक्तवीर अबरार अहमद से
ये भी पढ़ें :   फारूक नाजकी का निधनः कश्मीर में साहित्य के एक युग का अंत