मिलिए जयपुर के रक्तवीर अबरार अहमद से

Story by  फरहान इसराइली | Published by  [email protected] | Date 10-02-2024
Meet Jaipur's Raktaveer Abrar Ahmed, has donated 69 times
Meet Jaipur's Raktaveer Abrar Ahmed, has donated 69 times

 

फरहान इसराइली/ जयपुर

आम तौर पर युवाओं की चाहत कुछ बड़ा कर गुजरने की चाहत होती है. कुछ ऐसे भी है,जो पीड़ित व जरूरतमंदों की मदद को ही अपना लक्ष्य बना लेते हैं.  उस में शामिल हैं जयपुर निवासी अबरार अहमद.राजधानी जयपुर के रामगढ़ मोड़ निवासी 41वर्षीय अबरार अहमद राजस्थान के रक्तवीर हैं.

 अबरार 69 बार रक्तदान एव 21 बार सिंगल ड़ोनर प्लेटलेट (एसडीपी) दान कर चुके हैं.अबरार पिछले 23 वर्षों से लगातार रक्तदान कर रहे हैं.रक्तदान की शुरुआत को लेकर वे बताते हैं कि जब 18 साल के हुए तब उनके सभी दोस्तों ने सामाजिक कार्य करने के लिए एक ग्रुप शुरू किया था.

तब एक बार उनके दोस्त के पिता को खून की जरूरत पड़ी तब उन्होंने पहली बार रक्तदान किया था.तब से वह लगातार बिना थके निरंतर रक्तदान और एसडीपी दान कर रहे हैं. वे लगातार रक्तदान शिविर एवं नशा मुक्ति शिविरों का आयोजन भी करते रहते हैं.

blood

अबरार बताते हैं, “रक्तदान और एसडीपी दान करने से उनके मन को तसल्ली मिलती है.वे जगह-जगह कैंप लगवा कर 15000से अधिक लोगों को रक्तदान करने के लिए प्रेरित कर चुके हैं.वे समय-समय पर ब्लड डोनेशन एवं नशा मुक्ति शिविर भी लगाते रहते हैं और दूसरों को भी रक्तदान करने के लिए प्रेरित करते हैं.”

 अबरार वर्ष 2000 से रक्तदान एव एसडीपी डोनेट करते आ रहे हैं.रक्तवीर समाजसेवी अबरार ने awaz the voice.inको बताया कि जनता की सेवा ही मेरा मकसद है.इंशाल्लाह मरते दम ये सेवा करता रहूँगा.

वे बोले, “मेरे पास किसी भी समय किसी भी शख्स का फोन रक्त या एसडीपी के लिए आता है तो मैं तुरंत संज्ञान लेता हूं. आवश्यकतानुसार सुविधा प्रदान कर खुशी महसूस करता हूं.

नेशनल प्राइड बुक ऑफ रिकॉर्ड द्वारा सम्मानित हैं अबरार

विभिन्न संगठनों से जुड़े होने के साथ ही अबरार अहमद अपना खुद का एक एक एनजीओ भी चलाते हैं.नाम हेल्पलाइन फाउंडेशन है.इसके अंतर्गत उनके द्वारा समय-समय पर नशा मुक्ति शिविर, मेडिकल शिविर एवं रक्तदान शिविर लगाए जाते हैं.अबरार को कई स्वयंसेवी संस्थाओं एवं संगठनों द्वारा सम्मानित किया जा चुका है.

blood

 इंडिया प्राइड बुक ऑफ रिकॉर्ड की तरफ से भी अबरार को बीते वर्ष सम्मानित किया गया था.वे मात्र 15 वर्ष की उम्र से ही सामाजिक कार्य करने में जुड़ गए थे.18 वर्ष के होते ही रक्तदान करना शुरू कर दिया था.

अबरार अहमद कई सामाजिक संस्थाओं से जुड़े हैं.इंडियन ट्यूमन राइट्स ऑर्गेनाइजेशन के राजस्थान प्रदेश प्रेसिडेंट, नशा मुक्ति जागरूकता अभियान के संरक्षक, ग्लोबल ब्लड डोनर सोसायटी द्वारा राष्ट्रीय सचिवहै.

 हाल ही में अबरार को नेशनल प्राइड बुक ऑफ रिकॉर्ड द्वारा भी सम्मानित किया गया है.अहमद को वर्दी वेलनेंस फाउंडेशन द्वारा राष्ट्रीय प्रतिष्ठा पुरस्कार एवं ग्लोबल ब्लड डोनर सोसायटी द्वारा सम्मानित भी किया गया है.