ईद मिलाद पर धार्मिक नेताओं को भेंट की पैगंबर मोहम्मद के संदेशों की पुस्तक

Story by  मलिक असगर हाशमी | Published by  [email protected] | Date 16-10-2021
धार्मिक नेताओं को भेंट की जा रही पैगंबर मोहम्मद के संदेशों की पुस्तकें
धार्मिक नेताओं को भेंट की जा रही पैगंबर मोहम्मद के संदेशों की पुस्तकें

 

शुरैह नयाजी /भोपाल

जमीयत दीनी बोर्ड ने इस साल ईद मिलाद-उन-नबी के अवसर पर खास पहल की है. पैगंबर मोहम्मद साहब के संदेशों को लोगों तक पहुंचाने के लिए विभिन्न धर्मों के रहनुमाओं को ‘सिरत-ए- पाक’ की पुस्तकें भेंट की जा रही हैं. जमीयत-ए-दिनी बोर्ड सभी लोगों को तक सिरात-ए-पाक की किताबें भेंट कर रहा है.

इसी क्रम मेंविभिन्न धर्मों के नेताओं को पवित्र पैगंबर मोहम्मद के सिरात-ए-पाक की पुस्तकें भेंट की. जमीयत-ए-इस्लामी की इस पहल की लोग खूब प्रशंसा कर रहे हैं.भोपाल जमीयत उलेमा के जिलाध्यक्ष हाफिज मोहम्मद इस्माइल बेग का कहना है कि जमीयत दीनी बोर्ड सालों से इस्लाम के प्रचार-प्रसार में लगा है और प्यारे पैगंबर के संदेश फैला रहा है, लेकिन इस साल सिरत-ए-पाक की किताब भेंट की जा रही है.

पूरी दुनिया के लिए अल्लाह द्वारा प्यारे पैगंबर को दया के रूप में भेजा गया है. जब लोग सिरात-ए-पाक पढ़ेंगे तो न सिर्फ इस्लाम को लेकर उनकी गलतफहमियां दूर हांेगी, आपसी प्रेम भी बढ़ेगा.जमीयत उलेमा-ए-मध्य प्रदेश के प्रेस सचिव हाजी मोहम्मद इमरान का कहना है कि जमीयत द्वारा यह पहल लोगों को बुराई से दूर रहने को प्रेरित करने के लिए किया जा रहा है.

वहीं ईसाई धर्म के धर्मगुरु फादर डॉ आनंद मतिंगल का कहना है कि मध्य प्रदेश में पहली बार यह अनूठी पहल की गई है कि इस्लाम की अच्छी बातों को एक खूबसूरत फ्रेम में पेश किया जा रहा है. इसे पढ़कर एक खास तरह का आध्यात्मिक आनंद आता है.

मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि व सल्लम ने न केवल मुसलमानों को बल्कि मानवता की दुनिया को शांति का संदेश दिया. मक्का और मदीना में रहते हुए पैगंबर मुहम्मद द्वारा मानवता के लिए की गई महान सेवा का उदाहरण खोजना मुश्किल नहीं है.

 बौद्ध धर्मगुरू सागर थेरो ने कहा, ‘‘मैं मध्य प्रदेश के जमीयत उलेमा को बहुत-बहुत बधाई देता हूं. जमीयत उलेमा ने  अनूठी पहल की है. यह पहल भाईचारे को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी.‘‘ जमीयत उलेमा की यह पहल सभी लोगों को मुहम्मद साहब की जीवनी को करीब से पढ़ने का मौका देगी.

मुझे हदीस की एक किताब और पैगंबर मुहम्मद की जीवनी भी भेंट की गई है. मोहम्मद ने मानवता का संदेश ऐसे समय दिया था जब दुनिया अंधेरे की गुफा में घूम रही थी. जब पैगंबर ने मानवता का संदेश दिया तो वह  दुनिया के लिए रोल मॉडल बन गए.

इस्लाम का आधार जानने के लिए पैगंबर की जीवनी जानना जरूरी है. इस्लाम इंसानियत सिखाता है. अलग बात है कि कुछ लोगों के कारण इस्लाम की छवि धूमिल हुई है, लेकिन जब तक दुनिया में पैगंबर की जीवनी है और  इसे फैलाने वाले लोग हैं, तो अच्छे कर्म आम होंगे और बुराइयों का नाश होगा.