जम्मू कश्मीर के पुंछ में आतंकवादी ठिकाने का भंडाफोड़

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 05-07-2025
Terrorist hideout busted in Poonch, Jammu and Kashmir
Terrorist hideout busted in Poonch, Jammu and Kashmir

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली 

जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में सुरक्षा बलों ने शनिवार को एक आतंकवादी ठिकाने का भंडाफोड़ किया और हथियार एवं गोला-बारूद बरामद किया.अधिकारियों ने यह जानकारी दी.
 
अधिकारियों ने बताया कि सुरनकोट के जंगलों में पुलिस और सेना के संयुक्त तलाशी अभियान के दौरान इस ठिकाने का पता चला. अधिकारियों ने बताया कि अभियान में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई. उन्होंने बताया कि सुरक्षा बलों ने ठिकाने से तीन हथगोले, एके असॉल्ट राइफल की 14 गोलियां, पिस्तौल की छह गोलियां और अन्य सामग्री बरामद की गईं.
 
इस बीच, किश्तवाड़ जिले के चतरू के वन क्षेत्र में आतंकवाद रोधी अभियान शनिवार को चौथे दिन भी जारी रहा. सुरक्षा बलों ने बुधवार शाम जंगल में छिपे आतंकियों को घेरकर यह अभियान शुरू किया था। इस दौरान कई घंटों तक सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ भी हुई थी, लेकिन वे (आतंकी) अंधेरे, घने जंगल और चुनौतीपूर्ण भौगोलिक स्थिति का फायदा उठाकर वहां से भाग गए थे.