हापुड़ (उत्तर प्रदेश),
उत्तर प्रदेश के हापुड़ जनपद में बुधवार देर रात एक तेज रफ्तार कैंटर ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिससे उस पर सवार चार मासूम बच्चों समेत कुल पांच लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने गुरुवार सुबह इस हादसे की पुष्टि की।
अपर पुलिस अधीक्षक विनीत भटनागर के अनुसार, यह हादसा हाफिजपुर क्षेत्र के रफीकनगर मोहल्ले के निवासी दानिश (40) की मोटरसाइकिल से लौटते वक्त हुआ। दानिश अपने दो बच्चों — मायरा (11) और समायरा (10) — तथा अपने भाई सरताज के बच्चों — समर (8) और मिहिम (10) — को लेकर एक परिचित के फार्म हाउस पर स्विमिंग पूल में नहाने गए थे।
वापसी के दौरान जैसे ही उनकी बाइक बुलंदशहर रोड पर मिनीलैंड स्कूल के सामने पहुंची, एक बेकाबू कैंटर ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि बाइक पर सवार सभी पांचों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
सूचना मिलने पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने कैंटर को जब्त कर लिया है और फरार चालक की तलाश की जा रही है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस हादसे ने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया है। बच्चों की असामयिक मौत से मोहल्ले में शोक की लहर है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है।