The world saw the might of the Indian Navy during Operation Sindoor: Rajnath Singh
आवाज द वॉयस/नई दिल्ली
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बृहस्पतिवार को कहा कि दुनिया ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान भारतीय नौसेना की ताकत देखी, क्योंकि इसके दृढ़ रुख ने पाकिस्तान को बंदरगाह या अपने तट तक ही सीमित रहने पर मजबूर कर दिया। उन्होंने नौसेना की युद्ध तत्परता की सराहना की।
सिंह ने भारतीय नौसेना के शीर्ष कमांडरों को संबोधित करते हुए कहा कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ भारत की क्षमता का प्रतीक है और यह दुनिया के लिए संदेश है कि वह हर चुनौती का जवाब देने के लिए हमेशा तैयार है।
रक्षा मंत्री ने पाकिस्तान के खिलाफ सैन्य अभियान के दौरान ‘दृढ़ रुख’ बनाए रखने के लिए बल की सराहना की, जिसके कारण पाकिस्तान को बंदरगाह या तट तक सीमित रहना पड़ा था।
इस साल 22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारतीय नौसेना के विमान वाहक युद्धपोत, पनडुब्बियों और विमानन परिसंपत्तियों को उत्तरी अरब सागर में तैनात किया गया था।
ऑपरेशन सिंदूर के दौरान नौसेना कराची सहित समुद्र और जमीन पर चुनिंदा लक्ष्यों पर हमला करने के लिए पूरी तत्परता के साथ अग्रिम मोर्चे पर तैनात रही।
रक्षा मंत्री ने हिंद महासागर क्षेत्र (आईओआर) में भारतीय नौसेना की उपस्थिति को ‘‘मित्र राष्ट्रों के लिए सहजता’’ और ‘‘क्षेत्र को अस्थिर करने की कोशिश करने वालों के लिए असहजता’’ का विषय बताया।
सिंह ने नौसेना कमांडरों के सम्मेलन में कहा, ‘‘आईओआर समकालीन भू-राजनीति का केंद्र बन गया है। यह अब निष्क्रिय नहीं रहा। यह प्रतिस्पर्धा और सहयोग का क्षेत्र बन गया है।’’