दिल्ली की हवा की गुणवत्ता में हुआ थोड़ा सुधार, लेकिन चौथे दिन भी एक्यूआई ‘बहुत खराब’ श्रेणी में

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 23-10-2025
Delhi's air quality improves slightly, but AQI remains in 'very poor' category for the fourth day
Delhi's air quality improves slightly, but AQI remains in 'very poor' category for the fourth day

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली 

 
दिल्ली में बृहस्पतिवार को सतही हवा चलने से वायु गुणवत्ता में मामूली सुधार हुआ, लेकिन लगातार चौथे दिन भी यह "बहुत खराब" श्रेणी में बनी रही।
 
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, शहर का 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) शाम चार बजे 305 रहा।
 
आनंद विहार में एक्यूआई 410 दर्ज किया गया, जो सभी निगरानी स्टेशनों में सबसे अधिक है।
 
सीपीसीबी के ‘समीर’ ऐप के अनुसार, शहर भर के 38 निगरानी स्टेशनों में से 23 ने "बहुत खराब" वायु गुणवत्ता दर्ज की, जबकि 14 स्टेशनों में हवा की गुणवत्ता "खराब" श्रेणी में रही।
 
दिल्ली बृहस्पतिवार को देश का पांचवां सबसे प्रदूषित शहर रहा तथा हरियाणा का बहादुरगढ़ शीर्ष पर, जहां एक्यूआई 325 दर्ज किया गया।
 
सीपीसीबी के अनुसार, इसकी तुलना में राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) के पड़ोसी शहरों जैसे गुरुग्राम, नोएडा, गाजियाबाद और फरीदाबाद में वायु गुणवत्ता बेहतर रही, तथा वहां एक्यूआई स्तर 200 के आसपास रहा, जिससे हवा "खराब" श्रेणी में रही।