आवाज द वॉयस/नई दिल्ली
भारत और जर्मनी ने बृहस्पतिवार को व्यापार, निवेश, प्रौद्योगिकी, हरित ऊर्जा और कौशल जैसे क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा की।
वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल और जर्मन संघीय अर्थव्यवस्था एवं ऊर्जा मंत्री कैथरीना रीच के बीच बर्लिन में हुई बैठक के दौरान इन मुद्दों पर चर्चा की गई।
वाणिज्य मंत्रालय ने कहा, ‘‘चर्चा व्यापार, निवेश, प्रौद्योगिकी, हरित ऊर्जा और कौशल विकास में सहयोग बढ़ाने पर केंद्रित थी।’’
गोयल ने संघीय चांसलरी में आर्थिक एवं वित्तीय नीति सलाहकार तथा जर्मनी के जी7 एवं जी20 शेरपा डॉ. लेविन होले से भी मुलाकात की और द्विपक्षीय आर्थिक संबंधों को और प्रगाढ़ बनाने के तरीकों पर चर्चा की।