राजस्थान के पूर्व विधायक कंवल लाल मीणा जेल के स्नानगृह में फिसले, रीढ़ की हड्डी टूटी

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 23-10-2025
Former Rajasthan MLA Kanwal Lal Meena slipped in jail bathroom, broke his spine.
Former Rajasthan MLA Kanwal Lal Meena slipped in jail bathroom, broke his spine.

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली 

 
सरकारी कर्मचारी पर 20 साल पहले पिस्तौल तानने के आरोप में तीन साल के कारावास की सजा काट रहे पूर्व विधायक कंवर लाल मीणा झालावाड़ कारागार के स्नानगृह में फिसल गए जिससे उनकी रीढ़ की हड्डी टूट गई।
 
मीणा बारां जिले की अंता सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक रह चुके हैं।
 
झालावाड़ जेल के कारापाल नंदराम ने बताया कि यह घटना बुधवार शाम को हुई और कैदी को झालावाड़ के सरकारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल ले जाया गया।
 
अस्पताल के डीन डॉ. संजय पोरवाल ने बताया कि मीणा को बुधवार रात अस्पताल में भर्ती कराया गया और उनकी रीढ़ की हड्डी टूट गई है।
 
झालावाड़ जेल के उपाधीक्षक निरंजन शर्मा ने व्यस्त होने का हवाला देते हुए इस मामले पर बात करने से इनकार कर दिया।
 
अंता विधानसभा सीट पर 11 नवंबर को उपचुनाव होना है। कांग्रेस ने प्रमोद जैन भाया और भाजपा ने मोरपाल सुमन को अपना उम्मीदवार बनाया है। नरेश मीणा उपचुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार हैं।