राष्ट्रीय एकता दिवस परेड ने पुलिस और अर्धसैनिक बलों के जवानों को जोड़ा एक सूत्र में

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 30-10-2025
The National Unity Day parade brought together personnel from the police and paramilitary forces in a single unit.
The National Unity Day parade brought together personnel from the police and paramilitary forces in a single unit.

 

एकता नगर (गुजरात)

सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित राष्ट्रीय एकता दिवस परेड ने देशभर के पुलिस और अर्धसैनिक बलों के हजारों जवानों को एकता और सौहार्द की भावना से जोड़ने का अवसर प्रदान किया है।

यह परेड शुक्रवार को गुजरात के केवडिया स्थित ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ परिसर में आयोजित की जाएगी, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी उपस्थित रहेंगे।विभिन्न राज्यों से आए जवान पिछले एक महीने से एकता नगर में रहकर परेड की तैयारी कर रहे हैं। इस दौरान वे एक साथ अभ्यास कर रहे हैं, भोजन साझा कर रहे हैं और आपस में गहरी मित्रता स्थापित कर रहे हैं — जो भाषाई, क्षेत्रीय और सांस्कृतिक भेदों से परे एक नई एकता की मिसाल पेश कर रही है।

परेड में सीमा सुरक्षा बल (BSF), केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF), केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF), भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP), और सशस्त्र सीमा बल (SSB) की टुकड़ियाँ हिस्सा लेंगी। इनके अलावा असम, त्रिपुरा, ओडिशा, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, पंजाब, जम्मू-कश्मीर, केरल और आंध्र प्रदेश के पुलिसकर्मी भी इस परेड का हिस्सा बनेंगे।

इसके साथ ही राष्ट्रीय कैडेट कोर (NCC) की एक टुकड़ी भी परेड में भाग लेगी।गुजरात कैडर की 2021बैच की आईपीएस अधिकारी सुमन नाला ने कहा,“यह हमारे लिए शानदार अनुभव है। हम सबके बीच गहरी दोस्ती हो गई है। यह आयोजन हमें एक-दूसरे को समझने और साथ काम करने का अद्भुत मौका देता है।”

वहीं, आंध्र प्रदेश पुलिस सेवा की अधिकारी श्रीवेद आनंद ने बताया,“हम सिर्फ भाषाओं और संस्कृतियों को ही नहीं, बल्कि एक-दूसरे के खानपान को भी जानने की कोशिश कर रहे हैं। हर दल अपने-अपने रसोइये लेकर आया है, जिससे सभी को विभिन्न राज्यों के व्यंजनों का स्वाद चखने को मिल रहा है।”

जम्मू-कश्मीर पुलिस की अधिकारी फरहाना बेग ने भावुक होकर कहा,“हम यहां से कई सुंदर यादें और जीवनभर की दोस्ती लेकर लौटेंगे।”

परेड का आयोजन देश के पहले उप प्रधानमंत्री और गृह मंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल की स्मृति में किया जा रहा है, जिन्हें स्वतंत्रता के बाद 562रियासतों को भारतीय संघ में मिलाने के लिए ‘भारत के लौह पुरुष’ के रूप में जाना जाता है।पटेल का जन्म 31 अक्टूबर 1875 को गुजरात के नाडियाड में हुआ था।