The election in Alinagar assembly constituency is caught in a 'battle' between locals and outsiders.
आवाज द वॉयस/नई दिल्ली
दरभंगा जिले का अलीनगर विधानसभा क्षेत्र इस बार चर्चित लोकगायिका मैथिली ठाकुर के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रत्याशी बनने से सुर्खियों में है। महागठबंधन के घटक राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने अपने पुराने उम्मीदवार विनोद मिश्रा पर भरोसा जताया है। विनोद स्थानीय हैं, जबकि मैथिली को बाहरी बताया जा रहा है। ऐसे में यह सीट स्थानीय बनाम बाहरी की जंग में तब्दील हो गई है।
मैथिली ठाकुर के नामांकन के बाद से ही कई विवाद भी जुड़े हैं, जिनमें प्रमुख “पाग प्रकरण” है। दरअसल, मैथिली के प्रचार के दौरान उत्तर प्रदेश की विधायक केतकी सिंह ने मंच से मिथिला समाज के प्रतीक ‘पाग’ को हाथ में लेकर पूछा, “यह क्या है?” भीड़ ने जवाब दिया—“मिथिला का सम्मान है।” इस पर उन्होंने पाग को टेबल पर रख दिया और मैथिली ठाकुर की ओर इशारा करते हुए कहा, “नहीं, मिथिला का सम्मान यह नहीं, मिथिला का सम्मान ये हैं,” । इस बयान के बाद विवाद गहरा गया। इसके बाद मैथिली का एक वीडियो भी सामने आया जिसमें वे कथित तौर पर पाग में मखाना रखकर खा रही थीं। यह वीडियो घनश्यामपुर में प्रचार के दौरान का बताया गया।
मामले के बढ़ने पर केतकी सिंह और भाजपा के केंद्रीय चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान ने माफी मांगी। वहीं मैथिली ने सफाई दी कि “मेरे पाग में मखाना साजिशन रखकर मुझे फंसाया गया।”