श्रीलंका में हेलीकॉप्टर दुर्घटना में छह सैन्यकर्मियों की मौत

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 09-05-2025
Six soldiers killed in helicopter crash in Sri Lanka
Six soldiers killed in helicopter crash in Sri Lanka

 

आवाज द वॉयस /नई दिल्ली

 
 श्रीलंका में शुक्रवार को एक सैन्य हेलीकॉप्टर के जलाशय में दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से सशस्त्र बलों के छह कर्मियों की मौत हो गई.
 
रक्षा मंत्रालय ने कहा कि श्रीलंका वायुसेना का बेल 212 हेलीकॉप्टर उत्तर मध्य क्षेत्र मदुरु ओया में एक जलाशय में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. हेलीकॉप्टर सेना के विशेष बल ब्रिगेड की पासिंग आउट परेड के लिए जा रहा था.
 
मृतकों में वायु सेना के दो और विशेष बल के चार सैनिक शामिल हैं. श्रीलंका वायु सेना ने कहा कि दुर्घटना की जांच के लिए नौ सदस्यीय समिति गठित की गई है.